Vivo X300 Series: स्मार्टफोन मार्केट की नामी कंपनी वीवो ने अपना दमदार फ्लैगशिप मोबाइल लॉन्च कर दिया है। वीवो एक्स300 सीरीज फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में 14 अक्तूबर को लोगों के सामने लुभावना फोन उतार दिया गया है। ‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन मेकर वीवो ने अपने प्रीमियम फोन को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन सीरीज में एक नहीं, बल्कि कई सारे मॉर्डन फीचर्स शामिल किए गए हैं। वीवो एक्स300 सीरीज में एक्स300 और एक्स300 प्रो वेरिएंट्स को जोड़ा गया है।
Vivo X300 Series चीन में हुई लॉन्च, इंडिया में कब देगी दस्तक?
रिपोर्ट के अनुसार, वीवो एक्स300 सीरीज के तहत एक्स300 और एक्स300 प्रो वेरिएंट्स को चीन की घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। मगर इंडिया में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस बाबत अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो एक्स300 मोबाइल का दाम चीन में लगभग 54700 रुपये रखा गया है। वहीं, वीवो एक्स300 प्रो मॉडल का प्राइस तकरीबन 65900 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, भारत में वीवो एक्स300 सीरीज का शुरुआती प्राइस 99999 रुपये रहने की उम्मीद है। मगर अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
वीवो एक्स300 सीरीज के बेस वेरिएंट में मिलते हैं हाईटेक फीचर्स
चीन में फोन कंपनी ने वीवो एक्स300 सीरीज के तहत वीवो एक्स300 मोबाइल में 6.31 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसमें 16GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। साथ में सबसे एडवांस मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 प्रोसेसर जोड़ा गया है। एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट इसे काफी खास बनाता है। पावर के लिए इसमें 6040mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर मिलता है।
वहीं, कैमरे की बात करें, तो इसमें 200MP का ओआईएस सपोर्ट के साथ सैमसंग HPB सेंसर दिया गया है। 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल किया गया है। साथ ही आगे की तरफ 50MP का वाइड एंगल सेल्फी शूटर जोड़ा गया है।
स्पेक्स | वीवो एक्स300 | वीवो एक्स300 प्रो |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 9500 | MediaTek Dimensity 9500 |
रैम-स्टोरेज | 16GB-512GB | 16GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.31 इंच | 6.78 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz | 120Hz |
बैटरी | 6040mAh | 6510mAh |
चार्जर | 90W | 90W |
रियर कैमरा | 200MP+50MP+50MP | 50MP+200MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP | 50MP |
प्रो मॉडल में डिस्प्ले और कैमरा सेटअप में हुआ है खास बदलाव
उधर, वीवो एक्स300 सीरीज के तहत वीवो एक्स300 प्रो वेरिएंट की बात करें, तो इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। कंपनी ने इस मॉडल में भी मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिप को जोड़ा है। इससे यूजर्स को काफी आलीशान परफॉर्मेंस मिल सकती है। एंड्रॉयड 16 ओएस सपोर्ट, 16GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
इस मॉडल में पावर के लिए 6510mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड चार्जर रखा गया है। वहीं, कैमरा मॉड्यूल की बात करें, तो रियर पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का शूटर लेंस जोड़ा गया है।