---Advertisement---

Vivo X300 Series: वीवो का सबसे हाईटेक फ्लैगशिप फोन हुआ लॉन्च, कैमरा खूबियां ऐसी कि भूल जाएंगे डीएसएलआर; इस दिन से शुरू होगी पहली सेल

Vivo X300 Series: वीवो एक्स300 सीरीज के तहत एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो मॉडलों को लॉन्च किया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट के साथ आलीशान कैमरा सेटअप जोड़ा गया है।

By: Amit Mahajan

On: मंगलवार, दिसम्बर 2, 2025 2:24 अपराह्न

Vivo X300 Series
Follow Us
---Advertisement---

Vivo X300 Series: वीवो का नाम जब भी आता है, फोन के कैमरे की बात जरूर होती है। वीवो ने अपनी नई फ्लैगशिप फोन सीरीज इंडिया में लॉन्च कर दी है। वीवो एक्स300 सीरीज में 2 धाकड़ मोबाइल को उतारा गया है, जिसमें वीवो एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो शामिल है। अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो यकीनन यह नई दमदार फोन सीरीज आपको पसंद आएगी। कंपनी ने इसमें अब तक का सबसे शक्तिशाली कैमरा सेटअप जोड़ा है, जो काफी हद तक डीएसएलआर को भी टक्कर देता है।

Vivo X300 Series की कीमत और सेल की तारीख

फोन कंपनी के मुताबिक, वीवो एक्स300 के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 75999 रुपये रखा गया है। 12जीबी रैम और 512जीबी मॉडल की कीमत 81999 रुपये तय की गई है। वहीं, 16जीबी रैम और 512जीबी वेरिएंट के लिए 85999 रुपये निर्धारित किए गए हैं। उधर, वीवो एक्स300 प्रो मॉडल के 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 109999 रुपये रखा गया है। इस सीरीज की पहली सेल 10 दिसंबर 2025 से शुरू होगी।

https://twitter.com/Vivo_India/status/1995769072253108484

वीवो एक्स300 को खास बनाती हैं ये खूबियां

टेक कंपनी ने वीवो एक्स300 सीरीज के वीवो एक्स300 मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट को शामिल किया है। ऐसे में इसकी दमदार परफॉर्मेंस यूजर्स को लुभाने में कामयाब हो सकती है। इसके साथ प्रो इमेजिंग वीएस1 और वी3 चिप को भी जोड़ा गया है। इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस के साथ ओरिजिनओएस 6 ओएस का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले में 6.31 इंच की स्क्रीन के साथ एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। पावर के लिए इसमें 6040mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड चार्जर रखा गया है। इसके बैक पैनल पर 200एमपी का सैमसंग एचपीबी प्राइमरी सेंसर, 50एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 50एमपी का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल किया गया है।

स्पेक्सवीवो एक्स300वीवो एक्स300 प्रो
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 9500 मीडियाटेक डाइमेंशन 9500
रैम-स्टोरेज16GB-512GB16GB-256GB
स्क्रीन6.31 इंच6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी6040mAh 6510mAh
चार्जर90W 90W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP50MP

वीवो एक्स300 प्रो में 200एमपी का टेलीफोटो सेंसर मचाता है तहलका

उधर, वीवो एक्स300 प्रो मॉडल की बात करें, तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 प्रोसेसर ही रखा गया है। साथ ही प्रो इमेजिंग वीएस1 और वी3 चिप को भी शामिल किया गया है। वहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस के साथ ओरिजिनओएस 6 का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसमें पावर के लिए 6510mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर रखा गया है। कंपनी ने इसके रियर में 50एमपी का सोनी मेन सेंसर जोड़ा गया है, 50एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 200एमपी का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर रखा गया है। आगे की तरफ, 50एमपी का सेल्फी शूटर जोड़ा गया है।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Apple iPhone 18

जनवरी 18, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 18, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 18, 2026

Apple iPhone 18 Pro

जनवरी 17, 2026

Poco F7 5G

जनवरी 17, 2026

Redmi Note 15 Pro 5G

जनवरी 17, 2026