Vivo Y100 5G: वीवो ने चाइनीज मार्केट में Y सीरीज के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इस सीरीज के तहत हाल ही में घरेलू कंपनी ने Vivo Y100 5G को लॉन्च किया है। बीते दिनों Y सीरीज के तहत ही Vivo Y200 और Y55t मॉडल्स भी पेश किए थे। अब ऐसे में वीवो के द्वारा लॉन्च किए गए हालिया स्मार्टफोन के बारे में यूजर्स जानना चाह रहे हैं। हम यहां बता रहे हैं कि इसमें क्या स्पेक्स कंपनी ने दिए हैं।
Vivo Y100 5G का डिजाइन और डिस्प्ले
न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन में 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले प्रदान की गई है। एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट का समर्थन करती है। इसकी डिस्प्ले लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देखने को भी मिलता है। ये डिस्प्ले 1200 हर्टज के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। इसमें रियर पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके बैक में टेक्चर्ड हैं जो दिखने में काफी आकर्षक लगते हैं। इसका डिजाइन देखने में काफी प्रीमियम लगता है।
Vivo Y100 5G के स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को 12 जीबी LPDDR4X रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें जो रैम मिलती है उसे 12 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोन OriginOS 3 पर आधारित Android 13 पर ऑपरेट होता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और IP54 की वॉटर रेटिंग दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAH की बैटरी दी गई है।
स्पेक्स | Vivo Y100 5G |
डिस्प्ले | 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड |
प्रोसेसर | क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 |
बैक कैमरा | 64MP OIS |
सेल्फी कैमरा | 8 मेगापिक्सल |
बैटरी | 44 वॉट की चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच |
रेटिंग | IP54 की वॉटर रेटिंग |
Vivo Y100 5G की प्राइस
फोन कई कलर्स ऑप्शन्स में उपलब्ध करवाया गया है। इसमें स्टैरी ब्लैक, ग्लास ब्लू, टेक्चर्ड ग्रीन शामिल हैं। इसके 8GB+128GB मॉडल के लिए 1399 युआन (15900 रुपये लगभग), 8GB+ 256GB के लिए 1599 युआन (18148 रुपये लगभग), इसके 12GB+512G मॉडल को 1199 युआन ( 22,727 रुपये में लगभग) लिया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।