Home टेक samsung और oneplus की नाक में दम करने आ रहा Vivo Y11...

samsung और oneplus की नाक में दम करने आ रहा Vivo Y11 (2023)! धांसू बैटरी देख खरीदने का करेगा मन

0

Vivo Y11 (2023): चीनी कंपनी वीवो अपने एक से बढ़कर एक किफायती स्मार्टफोन मार्केट में पेश करती रहती है। भारत में वीवो के काफी अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करती है। जिनमें अच्छे कैमरे के अलावा कई ऐसे शानदार फीचर्स होते हैं जो कि, यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। अपने यूजर्स की इसी पसंद को देखते हुए Vivo Y11 (2023) को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन 2019 में लॉन्च हुए Vivo Y11 का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। चलिए आपको इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं। इसका मुकाबला samsung और oneplus से है।

Vivo Y11 (2023) के फीचर्स

फीचर्स Vivo Y11 (2023)
डिस्प्ले 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर
रेम स्टोरेज 4GB RAM और 128GB स्टोरेज
ऑपरेट Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS
बैटरी 5,000mAh की बैटरी
चार्जर 18W फास्ट चार्जिंग

Vivo Y11 (2023) कब होगा लॉन्च?

Vivo Y11 (2023) की टक्कर सैमसंग और वनप्लस जैसी बड़ी कंपनियों से होने वाली है। ये तीन कलर्स में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही वीवो इस स्मार्टफोन को मार्च 2023 में लॉन्च कर सकता है। इस फोन में दमदार प्रोसेसर और बैटरी मिल सकती है।

Exit mobile version