शनिवार, मई 18, 2024
होमटेकछोटी सी ट्रिक से चुटकियों में डाउनलोड होगा किसी का भी WhatsApp...

छोटी सी ट्रिक से चुटकियों में डाउनलोड होगा किसी का भी WhatsApp स्टेटस, नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

Date:

Related stories

China WhatsApp Ban: चीन ने वाट्सऐप पर क्यों लगाया ताला, iPhone ने भी लिया एक्शन

China WhatsApp Ban: दुनियाभर में सबसे ज्यादा मैसेजिंग ऐप...

WhatsApp Safety Feature: वाट्सऐप के ये 3 फीचर आपको दुश्मनों और चोरों से हमेशा रखेंगे सेफ?

WhatsApp Safety Feature: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए...

WhatsApp: शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन यूजर होगा जिसके फोन में व्हाट्सऐप इंस्टॉल न हो। इसका इस्तेमाल कोई ऑफिस से जुड़े काम निबटाने के लिए करता है तो किसी के फोन में ये दोस्तों से गुफ्तगू करने के लिए होता है। यहां एक फीचर स्टेटस का भी मिलता है, जहां यूजर्स कोई भी स्टोरी या कुछ और 24 घंटे के लिए अपडेट करते हैं लेकिन कई बार होता है क्या है कि किसी और स्टोरी हमें पसंद आ जाती है और हमें उसे डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन कोई तरीका हाथ नहीं लगता है। तो आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं। जिसके जरिये आप चुटकियों में ही किसी का भी स्टेटस डाउनलोड कर पाएंगे।

व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप-1. फाइल मैनेजर ऐप को डाउनलोड कर लेना है। यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

स्टेप-2. ऐप को कुछ परमिशन देकर इसे ओपन कर लेना है। इसके राइट साइड में मैन्यू का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-3. इसके बार लेफ्ट साइड में मैन्यू पर क्लिक करना है और स्क्रॉल करना है। नीचे सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-4. यहां आपको show hidden files दिखाई देगा। जिसे ऑन कर देना है।

स्टेप-5. इसके बाद आपको मुख्य पेज पर वापस आना होगा। यहां इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिखेगा। जिस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-6. यहां आपके फोन में जितने भी स्टोरेज से रिलेटेड ऐप हैं। सब दिख जाएंगे और इन्हीं में से एक व्हाट्सऐप भी होगा। इस पर क्लिक करना है।

स्टेप-7. व्हाट्सऐप पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें स्टेटस का फोल्डर खोजना होगा। इस खोजने के बाद ओपन कर लेना है।

स्टेप-8. अब आपकी सेटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आप किसी के भी स्टेटस को यहां डाउनलोड या कॉपी कर पाएंगे। अच्छी बात है कि इसमें किसी अन्य ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

व्हाट्सऐप ने पेश किया नया फीचर

व्हाट्सऐप यूजर्स की सहुलियत के लिए हमेशा ही नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। बीते दिनों व्हाट्सऐप चैनल फीचर रोलआउट किया गया था तो हाल ही में प्राइवेसी को लेकर एक फीचर पेश किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories