Home टेक WhatsApp: व्हाट्सेप लेकर आ सकता यूजर्स के लिए खास तरह का फीचर!...

WhatsApp: व्हाट्सेप लेकर आ सकता यूजर्स के लिए खास तरह का फीचर! ऐसा हुआ तो चैटिंग का मजा हो जाएगा दोगुना

WhatsApp: हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को एक नया फीचर दे सकता है। Wabetainfo के अनुसार इसके लिए बीटा टेस्टिंग भी शुरु हो चुकी है। चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

WhatsApp: मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की लोकप्रियता कितनी है और इसका यूजर बेस कितना है। कोई खास बताने की जरूरत नहीं है। ये कंपनी यूजर्स की सुविधाओं को देखते हुए समय-समय पर कमाल के फीचर्स भी रोलआउट करती रहती है। इन दिनों कहा जा रहा है कि व्हाट्ऐसप ने कथित तौर यूजर्स को एक नया फीचर देने की प्लानिंग कर ली है। Wabetainfo के अनुसार, फिलहाल इसके लिए टेस्टिंग प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। चलिए जान लेते हैं इस नए फीचर के बारे में क्या खबरें चल रही हैं।

मिल सकता है नया फीचर

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी ने कथित तौर पर यूजर्स को एक नया फीचर देने की योजना बना ली और इसके लिए एंड्रॉइड फोन्स पर बीटा टेस्टिंग भी शुरु कर दी है। Wabetainfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी कुछ दिनों यूजर्स को Pinned Messages Feature की सहुलियत देखने को मिल सकती है। इस फीचर की मदद से किसी भी चैट को पिन किया जा सकेगा और इसकी वजह जरुरी चैट को खोजने की भी जरूरत नहीं होगी।

खास बन जाएगा यूजिंग एक्सपीरियंस

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है अगले कुछ समय में यूजर्स व्हाट्सऐप पर रीडिजाइन चैट अटैचमेंट मेनू की सुविधा भी देख सकते हैं। वहीं कहा गया है इस फीचर के एक बोनस फीचर और दिया जा सकता है। जो कि यूजर को यह चुनाव करने में मदद करेगा कि वह किस मैसेज को कितने समय तक पिन करके रखना चाहते हैं या फिर उसे हमेशा ही पिन करके छोड़ना चाहते हैं।

पिछले दिनों लाया गया चैनल का फीचर

गौरतलब है कुछ दिन पहले ही व्हाट्सऐप की तरफ से व्हाट्सऐप चैनल का एक फीचर यूजर्स के लिए के लिए रोलआउट किया गया है। इसमें यूजर्स अपने लिए चैनल क्रिएट कर सकते हैं या किसी भी चैनल को फॉलो और अनफॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version