iQOO 15R : आईक्यू कंपनी अपने सुपरफास्ट गेमिंग स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। बजट में हाईटेक फीचर्स और सुपरफास्ट परफॉर्मेंस मिलने की वजह से भारत में इसके मोबाइल काफी बिकते हैं। यही वजह है कि, कंपनी 24 फरवरी 2026 को आईक्यू 15आर स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। फोन का लुक रिवील हो गया है। वहीं, इसके प्रोसेसर , बैटरी और सुपरकंप्यूटिंग चिप को लेकर काफी चर्चा है। अगर आप बजट में किसी प्रीमियम फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा सा रुक जाएं क्योंकि कंपनी बहुत जल्द इसे पेश करने जा रही है।
iQOO 15R का शानदार लुक
आईक्यू 15आर स्मार्टफोन को गेमर्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसके लुक को अट्रेक्टिव बनाने के लिए चेस जैसा बनाया गया है। फोन की बॉडी को एल्युमिनियम फ्रेम से बनाया गया है। जो कि, काफी मजबूत दिख रहा है।
The iQOO 15R steps in as the Fastest Smartphone in the Segment*, built for moments that demand instant response and unstoppable performance.
No waiting. No holding back. Just pure pace, the way it should be.
The countdown ends soon.
Launching 24 February.
*T&C apply
*iQOO… pic.twitter.com/hofTZe3siv
— iQOO India (@IqooInd) January 28, 2026
इसका बैक पैनल चेकर पैटर्न से लैस है। इसे और भी ज्यादा अट्रेक्टिव मैट फिनिशिंग बनाती है। आईक्यू कंपनी ने इसके लुक को रिवील करते हुए इसे सबसे सुपरफास्ट बताया है।
आईक्यू 15आर की अनुमानित परफॉर्मेंस
आईक्यू 15आर की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 का प्रोसेसर मिल सकता है। जिसकी वजह से गेमर्स को स्पीड मिलेगी। गेमर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें Q2 सुपरकंप्यूटिंग चिप को जड़ सकती है। इसमें Android 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। वहीं, फोन को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 7600mAh बैटरी और 100W का सुपरफास्ट चार्जर मिल सकता है। कंपनी इसमें 6.59-इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दे सकती है।
आईक्यू के अपकमिंग फोन में कैसा होगा कैमरा?
आईक्यू 15आर को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने वाले यूजर्स की पसंद और जरुरत को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इसे ड़ुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है। इसका दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड बताया जा रहा है। लीक खबरों की मानें तो इससे 4K और 1080p क्वालिटी में रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके कैमरे में एआई मिल सकता है। पिक्चर की बेहतर क्वालिटी के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन जोड़ा जा सकता है।
आईक्यू 15आर की संभावित कीमत और स्टोरेज वेरियंट
कंपनी इसे 12GB और 16GB रैम में लॉन्च कर सकती है। वहीं,256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। अभी तक आईक्यू 15आर स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन लीक फीचर्स में दावा किया जा रहा है कि, इसे 45000 से 50000 के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।





