शनिवार, दिसम्बर 27, 2025
होमटेकXiaomi 15 Ultra 5G Vs iPhone 17 Pro Max: नए साल में...

Xiaomi 15 Ultra 5G Vs iPhone 17 Pro Max: नए साल में किस फ्लैगशिप फोन को खरीदना सही, परफॉर्मेंस, कैमरा क्वॉलिटी में कौन बढ़िया? पढे़ं अंतर

Date:

Related stories

Xiaomi 15 Ultra 5G Vs iPhone 17 Pro Max: क्या आप अपने पुराने स्मार्टफोन से तंग आ गए हैं? अगर हां, तो इस खबर में एंड्रॉयड फोनऔर आईफोन के बीच बढ़िया अंतर किया गया है। नए साल में शाओमी 15 अल्ट्रा 5जी बनाम आईफोन 17 प्रो मैक्स में से किसे चुनना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। दोनों की अपनी-अपनी खूबियां हैं, आइए नीचे जानते हैं दोनों के बीच क्या अंतर है।

Xiaomi 15 Ultra 5G Vs iPhone 17 Pro Max: दोनों की कीमतों में अंतर

अगर कीमत की बात करें, तो शाओमी 15 अल्ट्रा 5जी का दाम 109999 रुपये रखा गया है। वहीं, आईफोन 17 प्रो मैक्स का प्राइस 149900 रुपये तय किया गया है। अलग-अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर प्राइस अलग-अलग हो सकता है।

शाओमी 15 अल्ट्रा 5जी की खूबियां

एंड्रॉयड सेगमेंट के प्रीमियम फोन शाओमी 15 अल्ट्रा 5जी की बात करें, तो इसमें 6.73 इंच की एलटीपीओ एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। बैजललेस पंच होल स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट को शामिल किया है। 5410mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। बैक पैनल पर 4 कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50एमपी का प्राइमरी लेंस, 50एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 50एमपी का टेलीफोटो और 200एमपी का जूम सेंसर जोड़ा गया है। आगे की तरफ, 32एमपी का सेल्फी शूटर रखा गया है।

आईफोन 17 प्रो मैक्स को खास बनाती हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

दूसरी ओर, आईफोन 17 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें एप्पल ए19 प्रो प्रोसेसर जोड़ा गया है। 4832mAh की बैटरी के साथ 40W का फास्ट चार्जर आता है। पीछे की तरफ 48एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप रखा गया है। साथ में डुअल-कलर एलईडी फ्लैश दी गई है। सामने की ओर 18एमपी का सेल्फी लेंस मिलता है।

स्पेक्सशाओमी 15 अल्ट्रा 5जीआईफोन 17 प्रो मैक्स
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीटएप्पल ए19 प्रो
रैम-स्टोरेज16GB-512GB12GB-2TB
डिस्प्ले6.73 इंच6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी5410mAh4832mAh
चार्जर90W40W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP+200MP48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा32MP18MP

नए साल में किस फोन का करें चुनाव?

अंत में, दोनों ही फोन्स फ्लैगशिप कैटेगरी में आते हैं। शाओमी 15 अल्ट्रा 5जी बनाम आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमतों में काफी अंतर है। साथ ही डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा स्पेक्स भी काफी हद तक अलग हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से नए फोन का चयन करें।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories