Home टेक Xiaomi 15 Ultra में धमाका कर सकता है 50MP का Sony IMX858...

Xiaomi 15 Ultra में धमाका कर सकता है 50MP का Sony IMX858 टेलीफोटो कैमरा, लेटेस्ट लीक में सेल डेट का हुआ खुलासा

Xiaomi 15 Ultra: शाओमी अपने नए स्मार्टफोन में 50MP का Sony IMX858 टेलीफोटो कैमरा दे सकती है। लेटेस्ट लीक में इसकी सेल डेट का खुलासा हुआ है।

0
Xiaomi 15 Ultra
Photo Credit: Google

Xiaomi 15 Ultra: इस साल स्मार्टफोन में कैमरे को लेकर फोन कंपनियों के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है। जी हां, इसमें वनप्लस, सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी और शाओमी का नाम भी आता है। अपकमिंग शाओमी 15 अल्ट्रा के कैमरा स्पेक्स को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है। Xiaomi 15 Series के इस मॉडल में पीछे की ओर तीन कैमरे आने की संभावना है। शाओमी 15 सीरीज के इस वेरिएंट में 50MP का Sony IMX858 टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, इंटरनेट पर शाओमी 15 अल्ट्रा ग्लोबल लॉन्च डेट को लेकर खूब चर्चा मिल रही है। Xiaomi 15 Ultra Global Launch Date पर भी ताजा रिपोर्ट्स में बड़ी जानकारी सामने आई है।

Xiaomi 15 Ultra की संभावित सेल डेट का खुलासा

टेक मार्केट में शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन की सेल 21 मार्च 2025 से शुरू हो सकती है। Xiaomi 15 Series के इस मॉडल में धांसू प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। शाओमी 15 सीरीज के इस वेरिएंट में एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इस मॉडल में 16GB रैम के साथ 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra Global Launch Date 18 मार्च 2025 हो सकती है। हालांकि, शाओमी 15 अल्ट्रा ग्लोबल लॉन्च डेट पर अभी भी अलग-अलग दावें सामने आ रहे हैं।

स्पेक्सशाओमी 15 अल्ट्रा की अनुमानित डिटेल्स
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
फ्रंट कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120hz

शाओमी 15 अल्ट्रा में मिल सकती है IP68 और IP69 की रेटिंग

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Xiaomi 15 Series के इस मॉडल में 6000mah की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

शाओमी 15 सीरीज के इस मॉडल में वायलेस चार्जिंग की सुविधा आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। Xiaomi 15 Ultra Global Launch Date की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा लोगों को पसंद आ सकता है। फ्रंट कैमरे में डेप्थ सेंसर मिलने की संभावना है। साथ ही IP68 और IP69 की रेटिंग शामिल की जा सकती है। शाओमी 15 अल्ट्रा की ग्लोबल लॉन्च डेट पर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

Exit mobile version