Home टेक Xiaomi 15 Ultra: क्या 200MP का पेरिस्कोप लेंस बन सकता है फोटोग्राफर्स...

Xiaomi 15 Ultra: क्या 200MP का पेरिस्कोप लेंस बन सकता है फोटोग्राफर्स का फेवरेट? 8K वीडियो रिकॉर्डिंग समेत धांसू हैं कैमरा स्पेक्स!

Xiaomi 15 Ultra: क्या 200MP का पेरिस्कोप लेंस बन सकता है फोटोग्राफर्स का फेवरेट? इसके कैमरे में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग समेत कई धांसू कैमरा स्पेक्स दी गई हैं।

Xiaomi 15 Ultra
Photo Credit: Google Xiaomi 15 Ultra

Xiaomi 15 Ultra: स्मार्टफोन का कैमरा पहली नजर में किसी को दीवाना बना लें, तो उस फोन में जरूर कुछ खास फीचर्स होंगे। जी हां, शाओमी 15 अल्ट्रा कुछ समय पहले ही इंडिया में लॉन्च हुआ था। मगर अब Xiaomi 15 Ultra Camera काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शाओमी 15 अल्ट्रा कैमरा काफी फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है। यही वजह है कि यह स्मार्टफोन मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों का चहेता बनता जा रहा है। फोन मेकर ने इसमें क्वॉड कैमरा मॉड्यूल दिया है, वो भी काफी पावरफुल खूबियों के साथ। शाओमी ने इस फोन में Leica के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसे में इसमें काफी धमाकेदार फीचर्स को जोड़ा गया है।

Xiaomi 15 Ultra बन सकता है फोटोग्राफर्स की पहली पसंद

फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 15 अल्ट्रा की सबसे बड़ी खूबी इसका 200MP का पेरिस्कोप लेंस है। फोन मेकर ने पेरिस्कोप लेंस में 4.3 गुना ऑप्टिकल जूम सेंसर का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने दावा किया है यह फोटो की डेप्थ डिटेल देने में सक्षम है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन फोटोग्राफर्स की पहली पसंद बन सकता है। Xiaomi 15 Ultra Camera के तहत कंपनी ने इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस 120 गुना डिजिटल जूम लेंस के साथ आता है। शाओमी 15 अल्ट्रा कैमरे में 3 गुना ऑप्टिकल जूम लेंस भी शामिल किया है।

स्पेक्सशाओमी 15 अल्ट्रा
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
स्क्रीन6.73 इंच
बैटरी5410mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP+200MP
फ्रंट कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120Hz

शाओमी 15 अल्ट्रा को स्पेशल बनाता है 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर

अगर आप मोबाइल से फोटोग्राफी करते हैं, तो Xiaomi 15 Ultra पर दांव खेल सकते हैं। फोन मेकर ने इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को शामिल किया है। ऐसे में फोन से वीडियो बनाकर अगर व्लोगिंग करना चाहते हैं, तो यह फोन निराश नहीं करेगा। साथ ही ड्यूल एलईडी फ्लैश वीडियो रिकॉर्डिंग में काफी आसानी कर सकती है। इस फीचर की वजह से यूजर्स को आलीशान वीडियो का एक्सपीरियंस मिलता है। Xiaomi 15 Ultra Camera 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरे के साथ धूम मचाता है। शाओमी 15 अल्ट्रा कैमरे के तहत यूजर्स को फ्रंट सेंसर में भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही कैमरे में Hyper AI फीचर भी जोड़ा गया है। यह फोन फ्लैगशिप कैटेगरी में काफी लोगों को रास आ सकता है।

Exit mobile version