Home टेक Xiaomi 15 Ultra: टेलीफोटो मैक्रो फीचर फोटोग्राफी करने वालों को आ सकता...

Xiaomi 15 Ultra: टेलीफोटो मैक्रो फीचर फोटोग्राफी करने वालों को आ सकता है पसंद, 16GB रैम फोन को बनाएगी पावरफुल!

Xiaomi 15 Ultra: शाओमी कंपनी अगले महीने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ धमाका मचा सकती है। इसमें टेलीफोटो मैक्रो फीचर फोटोग्राफी करने वालों को पसंद आ सकता है।

0
Xiaomi 15 Ultra
Photo Credit: Google

Xiaomi 15 Ultra: अगले महीने यानी मार्च में 2 धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम भी जुड़ सकता है। जी हां, ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी 15 अल्ट्रा की लॉन्च डेट मार्च की शुरुआत में हो सकती है। Xiaomi 15 Ultra Launch Date पर फिलहाल काफी चर्चा बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में टेलीफोटो मैक्रो फीचर इसे मौजूदा फोन से अलग बना सकता है।

Xiaomi 15 Ultra में धमाका कर सकता है टेलीफोटो मैक्रो कैमरा फीचर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाओमी 15 अल्ट्रा का कैमरा मॉड्यूल सर्कल शेप में दस्तक दे सकता है। इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे काफी यूनिक लुक के साथ लोगों का ध्यान खींच सकते हैं। टेलीफोटो मैक्रो फीचर मिल सकता है, इस फीचर के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए एक नई किट दी जाएगी।

माना जा रहा है कि इस किट के जरिए मोबाइल फोटोग्राफी काफी बढ़िया हो जाएगी। वहीं, 200MP का मेन कैमरा इसे सेगमेंट में स्पेशल बना सकता है। मेन कैमरे में HP9 सेंसर, ऑप्टिकल जूम की सुविधा और OIS तकनीक भी मिल सकती है। Xiaomi 15 Ultra Launch Date मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस कार्यक्रम वाले दिन हो सकती है। शाओमी 15 अल्ट्रा की लॉन्च डेट मार्च में होने की संभावना है।

स्पेक्सशाओमी 15 अल्ट्रा की संभावित जानकारी
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
बैटरी6500mah
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट144hz

शाओमी 15 अल्ट्रा फोन 16GB रैम से बन सकता है पावरफुल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को लेकर कुछ ताजा जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें क्वॉड कर्व डिस्प्ले के साथ 2K रिजॉल्यूशन स्क्रीन 144hz की रिफ्रेश रेट के साथ धमाका कर सकती है। साथ ही 16GB रैम के साथ 512GB की अंदरुनी स्टोरेज इस फोन को पावरफुल बनाने में मदद कर सकती है।

लीक के आधार पर दावा किया जा रहा है कि इसमें 6500mah की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। Xiaomi 15 Ultra Launch Date पर फिलहाल अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। मगर अभी तक शाओमी 15 अल्ट्रा की लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।

Exit mobile version