बुधवार, दिसम्बर 31, 2025
होमटेकXiaomi 17 Pro Max 5G: आईफोन से टक्कर लेने वाला फोन नए...

Xiaomi 17 Pro Max 5G: आईफोन से टक्कर लेने वाला फोन नए साल में ले सकता है एंट्री, धाकड़ कैमरा और हाइपरआइलैंड फीचर मचाएंगे तबाही!

Date:

Related stories

Xiaomi 17 Pro Max 5G: आईफोन 17 ने आते ही काफी लोगों को इम्प्रेस किया था। मगर लोगों से अधिक फोन कंपनी को आईफोन 17 के फीचर्स पसंद आ गए। जी हां, ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो चाइनीज फोन कंपनी आईफोन से टक्कर लेने के लिए शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी को लाने की तैयारी कर रही है। दावा किया जा रहा है कि इसमें आलीशान कैमरा यूनिट के साथ समार्ट एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Xiaomi 17 Pro Max 5G जल्द भारत में दे सकता है दस्तक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी फोन को सितंबर 2025 में चीन के बाजार में लॉन्च किया गया था। मगर भारत में अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसे जनवरी 2026 में इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है।

शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी की लीक कीमत

लीक्स की मानें, तो अपकमिंग शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी मोबाइल को 74999 रुपये के साथ लाने की उम्मीद है। मगर इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 84999 रुपये तक जा सकता है।

हाइपरआइलैंड फीचर उड़ाएंगे गर्दा

कई ताजा लीक्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी में आईफोन में मिलने वाला एक फीचर भी शामिल किया जा सकता है। लीक्स पर भलोसा करें, तो फोन कंपनी इसमें डायनामिक आइलैंड की तरह हाइपरआइलैंड फीचर जोड़ सकती है। इस फीचर के जरिए कैमरा कटआउट के पास रियल-टाइम नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, टाइमर और नेविगेशन प्रॉम्प्ट जैसी लाइव एक्टिविटीज देखने को मिल जाती है, जो स्क्रीन को ब्लॉक किए बिना जानकारी देती हैं और यूजर को मल्टीटास्किंग में मदद करती हैं। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस और हाइपरओएस 3 का भी फायदा देखने को मिल सकता है।

स्पेक्सशाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी की अनुमानित डिटेल
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरजे16GB-512GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

आलीशान कैमरा स्पेक्स आते ही जीत सकते हैं लाखों लोगों का दिल

लेटेस्ट लीक्स पर गौर करें, तो अपकमिंग शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी फोन में बेहद ही तगड़ा कैमरा सेटअप आने की संभावना है। 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड और 50एमपी का टेलीफोटो लेंस जोड़ा जा सकता है। सामने की तरफ भी 50एमपी का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग सेंसर शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसमें 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलने का अनुमान है। बैटरी के तौर पर 6500mAh की पावर और 100W का वायर्ड चार्जर आने की चर्चा है। हालांकि, अभी तक फोन कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लाने की कोई भी पुष्टि नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories