Home टेक TV Remote गुम होने या साइज छोटा होने से हो जाते हैं...

TV Remote गुम होने या साइज छोटा होने से हो जाते हैं परेशान, तो यहां पढ़िये समाधान

0

TV Remote: आज टेक्नोलॉजी के दौर में कई तरह के गैजेट उपलब्ध हैं जो आपके जीवन में काफी मनोरंजन लेकर आते हैं। आज के समय में गैजेट्स को स्मार्ट होने के साथ उन्हें छोटा और कैरिएबल बनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आप इस पर कुछ न कुछ देखते ही होंगे लेकिन आप टीवी पर प्रोग्राम देखने या चैनल बदलने के लिए टीवी का रिमोट जरूर इस्तेमाल जरूर करते होंगे। ऐसे में आपका रिमोट छोटा भी हो सकता है या कभी खो भी सकता है, तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy z fold 4 की टेंशन बढ़ाने आ रहा Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन, इन फीचर से होगा लबालब

ये होती हैं परेशानियां

आपके पास स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले तो बड़ी होती होगी लेकिन इन स्मार्ट टीवी के साथ आने वाले रिमोट या तो काफी छोटे होते हैं या रिमोट में आने वाले बटन का साइज काफी कम होता है। तो यूजर को रिमोट इस्तेमाल करने में काफी परेशानी भी होती होगी। इसके साथ ही ऐसा भी होता होगा कि कभी टीवी का रिमोट भी खो जाता होगाया आप रिमोट को कहीं रख कर भूल जाते होंगे। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर इसे दूर कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन के जरिए अपने स्मार्ट टीवी को कंट्रोल भी कर सकते हैं।

ऐसे करें रिमोट की जगह अपने मोबाइल को इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Android TV Remote Control ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • फिर ऐप को ओपन करें और इसके बाद अपने स्मार्ट टीवी को आपके पास मौजूद स्मार्टफोन से कनेक्ट करें।
  • फिर अपने स्मार्ट टीवी में रिमोट कंट्रोल ऐप को सर्च करें और अपने स्मार्रट टीवी का मॉडल नंबर देखें। फिर इसे सेलेक्ट करें। टीवी मॉडल सलेक्ट होने के बाद एक PIN नंबर आपके टीवी पर दिखेगा।
  • इस नंबर को आप अपने मोबाइल ऐप में सब्मिट कर दें और पिन मैच होते ही आपका स्मार्टफोन और टीवी एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपके स्मार्टफोन में आईआर ब्लास्टर सेंसर होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version