YouTube: सोशल मीडिया और इंटरनेट की आसान पहुंच ने लोगों को आपस में जुड़ने के कई जरिए प्रदान कर दिए हैं। इसमें यूट्यूब का भी नाम शामिल है। अब भी रोजाना मनोरंजन के लिए इसका अपने फोन में इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में गूगल के अधीन काम करने वाली कंपनी ने अपने वीडियो प्लेयर में काफी बदलाव किए हैं। ऐसे में अगर आप वीडियो क्रिएटर्स हैं, तो आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है। यूट्यूब ने वीडियो प्लेयर डिजाइन को अपडेट कर दिया है। आइए आगे जानते हैं वीडियो प्लेयर में 5 खास बदलावों की डिटेल।
YouTube के नए अपडेट के तहत बदल गया इंटरफेस
गूगल के अधीन काम करने वाली कंपनी ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म के वीडियो प्लेयर के ऑवरऑल लुक को बेहतर किया है। ऐसे में अब लोगों को बढ़िया कंट्रोल के साथ कम शॉकिंग इंटरफेस कर दिया है। इससे वीडियो की तरफ अधिक ध्यान जाएगा। कंपनी ने अपडेट के तहत स्क्रीन में गोल बटन शामिल किया है, इसे एप्पल के लिक्विड ग्लास डिजाइन की तरह माना जा रहा है।
यूट्यूब वीडियो प्लेयर में मिलेगा यह खास फीचर
अब वीडियो प्लेयर में ‘डबल-टैप टू स्किप’ सीक फीचर को जोड़ा गया है। इससे यूजर्स को वीडियो स्किप करने की बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही वीडियो को अपनी प्लेबैक में सेव करने और उसे खोजने में सुगमता होगी।
लाइक करने के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव
कंपनी के मुताबिक, नए अपडेट के तहत वीडियो प्लेयर में लाइक के लिए डायनामिक एनिमेशन को शामिल किया गया है। ऐसे में अब लोगों को वीडियो लाइक करने के बाद म्यूजिकल एनिमेशन देखने को मिलेगा।
क्रिएटर्स के साथ यूजर्स को भी इस खूबी से होगा फायदा
वहीं, वीडियो प्लेयर में क्रिएटर्स अब पहले से बढ़िया तरीके से यूजर्स के कमेंट्स पढ़ सकेंगे। साथ ही आने वाले कुछ समय में यूजर्स के कमेंट्स देने के तरीके में भी बदलाव करने की सोच रहा है।
नए विजुअल्स से क्रिएटर्स और यूजर्स का बदल सकता है एक्सपीरियंस
इसके अलावा, कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर नए विजुअल्स को जोड़ा है। इससे लोगों के साथ-साथ वीडियो क्रिएटर्स को भी काफी लाभ होने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि नए बदलावों के बाद क्रिएटर्स की इनकम में इजाफा देखने को मिल सकता है।