Home ख़ास खबरें Google Adani Data Centre: गौतम अडानी और गूगल की ऐतिहासिक डील, विशाखापत्तनम...

Google Adani Data Centre: गौतम अडानी और गूगल की ऐतिहासिक डील, विशाखापत्तनम में बनेगा भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर

Google Adani Data Centre: अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने गूगल के साथ मिलकर एक ऐसी डील की है, जो भारत के लिए गेमचेंजर साबित होगी।

Google Adani Data Centre
Gautam Adani - फाइल फोटो

Google Adani Data Centre: अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने गूगल के साथ मिलकर एक ऐसी डील की है, जो भारत के लिए गेमचेंजर साबित होगी। इसकी जानकारी खुद अडानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। दरअसल विशाखापत्तनम में भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनने जा रहा है।

इसकी जानकारी खुद गौतम अडानी ने दी है। माना जा रहा है कि इस एआई डेटा सेंटर बनने से रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा इससे भारत की अर्थव्यवस्था में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Google Adani Data Centre भारत के लिए साबित हो सकता है गेमचेंजर

गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि ‘भारत के लिए एक यादगार दिन! अडानी को विशाखापत्तनम में भारत के सबसे बड़े एआई डेटा सेंटर परिसर के निर्माण के लिए Google के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जिसे विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता की ज़रूरतों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस सुविधा में डीप लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क प्रशिक्षण और बड़े पैमाने पर एआई मॉडल इंफ़ेरेंस के लिए आवश्यक टीपीयू और जीपीयू-आधारित कंप्यूटिंग शक्ति होगी और एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार होगा जो भारत के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों – स्वास्थ्य सेवा और कृषि से लेकर लॉजिस्टिक्स और वित्त तक – के लिए एआई-संचालित समाधानों को गति प्रदान करेगा’।

गौतम अडानी ने आगे लिखा कि “हमें भारत की एआई क्रांति को शक्ति प्रदान करने के लिए इंजन का निर्माण करने पर गर्व है, जो हमारे देश के प्रतिभाशाली दिमागों को जटिल चुनौतियों का समाधान करने के लिए उपकरण प्रदान करता है”। इसके अलावा गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा कि यह परियोजना “वैश्विक स्तर पर भारतीय डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और व्यवसायों की पहुंच के भीतर एआई बुनियादी ढांचे को लाएगी”।

Exit mobile version