Home Uncategorized Dipu Chandra Das: ‘उन्होंने उसके चेहरे और सीने पर…’ दीपू दास की...

Dipu Chandra Das: ‘उन्होंने उसके चेहरे और सीने पर…’ दीपू दास की हत्या पर चश्मदीद ने कर दिया बड़ा खुलासा, इस वजह से की गई हत्या; जानें सबकुछ

Dipu Chandra Das: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि कलाकार भी इसपर मुखर नजर आ रहे है।

Dipu Chandra Das
Dipu Chandra Das - फाइल फोटो

Dipu Chandra Das: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि कलाकार भी इसपर मुखर नजर आ रहे है। जाह्नवी कपूर, एल्विश यादव समेत कई कलाकार ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच एक चश्मदीद ने घटना का पूरी सच्चाई बताई है कि आखिर उस दिन दीपू चंद्र दास के साथ क्या हुआ था और उसकी हत्या क्यों की गई। मालूम हो कि दास की पहले भीड़ ने हत्या कर दी थी। उसके बाद उसे सरेआम जिंदा जला दिया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था।

दीपू चंद्र दास की हत्या पर चश्मदीद ने कर दिया बड़ा खुलासा

बता दें दीपू चंद्र दास का हत्या का मामला पूरी दुनिया में तेजी से उठा था। वहीं अब एक चश्मदीद ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि “पहले दीपू दास को मानव संसाधन कार्यालय बुलाया गया। उन्होंने उन पर इस्तीफा देने का दबाव डाला। कारखाने के कर्मचारियों के साथ-साथ कुछ बाहरी लोग भी थे। उन्हें उनके हवाले कर दिया गया। उसके बाद भीड़ उन्हें कारखाने के गेट से बाहर ले गई और जनता के हवाले कर दिया। बाहर इंतजार कर रहे लोगों ने उन्हें बेरहमी से पीटा।

उन्होंने उनके चेहरे और सीने पर लाठियां मारीं। उन्हें बुरी तरह पीटने के लिए कई डंडों का इस्तेमाल किया गया। उनका बहुत खून बह रहा था। यह सब कारखाने के गेट के ठीक बाहर हुआ। कुछ देर बाद वे शव को कम से कम एक किलोमीटर तक घसीटकर एक पेड़ से लटका दिया। उन्होंने उसे आग भी लगा दी। शव जमीन पर गिर गया। भीड़ में ज्यादातर मुसलमान थे। हम वहां मौजूद थे लेकिन हम एक शब्द भी नहीं बोल सके।”

इस वजह से Dipu Chandra Das की हुई हत्या

चश्मीद के मुताबिक हत्या न केवल हिंदू होने के कारण हुई, बल्कि उनकी मेहनत से ईर्ष्या के कारण भी हुई। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जिन्हें नौकरी नहीं मिली, उन्होंने द्वेषवश अफवाहें फैलाईं कि दीपू दास ने ईशनिंदा की है। गौरतलब है कि इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और इसकी निंदा की थी। दीपू के बाद एक और भारतीय युवक से मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। मालूम हो कि बांग्लादेश में फरवरी 2026 में चुनाव होना है। मानाा जा रहा है कि वहा की अंतरिम सरकार माहौल खराब कर रही है।

Exit mobile version