Home Uncategorized Flipkart Sale: सेल शुरु होते ही 3000 की महाछूट पर बिक रहा...

Flipkart Sale: सेल शुरु होते ही 3000 की महाछूट पर बिक रहा Tecno Pova 7 Pro 5G, AI Writing,और AI Studio जैसे हाईटेक Smartphone करें बुक

Flipkart Sale: Tecno Pova 7 Pro 5G फोन की पहली सेल शुरु हो चुकी है। इसे बहुत ही कम कीमत में घर लाया जा सकता है। क्योंकि इस पर 3000 की छूट मिल रही है। लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

Flipkart Sale : Picture Credit: फ्लिपकार्ट

Flipkart Sale: मोस्ट अवेटेड Tecno Pova 7 Pro 5G स्मार्टफोन की 10 जुलाई यानी की आज से सेल शुरु हो गई है। इस फोन को आप ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल से बुक कर सकते हैं कि, इसमें AI Writing और AI Studio जैसे Artificial Intelligence फीचर्स मिल रहे हैं। पहली ही सेल में इस फोन की कीमतों में कटौती कर दी गई है। इसे 3000 की महाछूट पर बुक किया जा सकता है।

Tecno Pova 7 Pro 5G फोन Flipkart Sale में हुआ सस्ता

टेक्नो पोवा 7 प्रो 5जी फोन पर फ्लिपकार्ट 13 फीसदी की छूट दे रहा है। इस डील के बाद ये 21999 रुपए वाला फोन 18999 रुपए में मिलेगा। इसमें यूजर्स के 3000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही Axis Bank Credit Card से पैमेंट करके 5 फीसदी की बचत की जा सकती है। अगर आपके पास पुराना फोन है तो 14400 रुपए के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।

Picture Credit: Flipkart

शानदार फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP Sony IMX682 का प्रमुख कैमरा, 8MP depth sensor और 13MP selfie camera मिल रहा है। ये कैमरा दिन और रात दोनों में काम करता है। ये फोन AI फीचर्स से लैस है। इसमें यूजर को Ask Ella, AI Writing, Circle to Search और AI Studio जैसे एआई फीचर्स मिल रहे हैं। ये हाईटेक फीचर्स प्रीमियम फोन में मिलते हैं।

टेक्नो पोवा 7 प्रो 5जी फोन के फीचर्स

फीचरTecno Pova 7 Pro 5G
रैम/ स्टोरेज8 GB RAM के साथ 128 GB ROM मिल रही है।
डिस्प्ले6.78 inch Full HD+ AMOLED Display दी गई है।
कैमरा64MP, 8MP , 13MP Front Camera मिल रहा है।
बैटरी6000 mAh Battery से लैस है।
प्रोसेसरDimensity 7300 Ultimate Processor दिया गया है।
सिमDual Sim दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर ऑपरेट करता है।

Tecno Pova 7 Pro 5G फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। इसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

Exit mobile version