कल का मौसम 23 Aug 2025: देशभर में लगातार मौसम का बदलता मिजाज देखने को मिल रही है, कहीं लगातार बारिश, तो कहीं बाढ़, तो कहीं गर्मी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। आपको बता दें कि देशभर के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। वहीं राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है, बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ गया था, लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भयंकर बारिश तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है।
इसके अलावा यूपी और बिहार में बाढ़ सेे कई जिले प्रभावित है। अगर पहाड़ों की बात करें तो वहां पर लगातार जान माल का नुकसान को देखने को मिल रही है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 23 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Delhi-NCR में अगले 24 घंटे भयंकर, वज्रपात का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर झमाझम बारिश और तूफान देखने को मिल सकते है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए लगातार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा तेज आंधी की भी संभावना है, इस दौरान लोगों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा गया है, अगर दिल्ली में कल का मौसम 23 Aug 2025 की बात करें तो विभाग न पूसा, नरेला, लोधी रोड, पीतमपुरा, प्रगति मैदान समेत कई जगहों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं गाजियाबाद, नोए़डा, गुरूग्राम में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
Rajasthan, Mumbai में कल का मौसम 23 Aug 2025 कैसा रहेगा?
मुंबई और कोंकण क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजस्थान में भी मूसलाधार बारिश को लेकर लोगों को चेतावनी जारी कर दी गई है, इस दौरान घरों में ही रहने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। वहीं अन्य राज्यों में मौसम की बात करें तो विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में 26 अगस्त, 2025 तक वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 28 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, साथ ही पूर्वी राजस्थान में 22 और 23 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण, झारखंड और ओडिशा में 22 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। अगले 6-7 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।