Google Pixel 9a : दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार गूगल ने Google Pixel 9 Series का सबसे सस्ता मगर हाईटेक गूगल पिक्सल 9ए लॉन्च कर दिया है। इस Smartphone की 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज की कीमत 49999 रुपए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इंडिया में यूजर्स सिर्फ इसे एक ही कंफीग्रेशन के साथ खरीद सकेंगे है। इस फोन में यूजर्स को हैकर्स से बचाने के लिए Titan M2 Chip दी गई है। ये यूजर के बेहद महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रखेगी। आज हम आपको भारत में लॉन्च हुए इस खास फोन की जानकारी देंगे। इस फोन को भारत में Iris , Porcelain और Obsidian कलर के साथ पेश किया है।
Google pixel 9a 5G Smartphone में सुरक्षा के लिए मिल रही Titan M2 Chip
Google pixel 9a features की बात करें तो इसमें कड़ी सुरक्षा के लिए Titan M2 Chip दी गई है। इस चिप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, ये Android फोन में मौजूद प्रोसेसर के साथ यूजर की मेमोरी सहित अन्य प्राइवेट डाटा को शेयर नहीं करता है। जिसकी वजह से हैकर्स इसकी सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकते हैं। ये सुरक्षा के मामले में सॉफ्टवेयर को मजबूत बनाता है।
गूगल पिक्सल 9ए Battery और चार्जर
गूगल पिक्सल 9ए को लंबी बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, फास्ट चार्जर की सुविधा भी मिल रही है। इसमें 23W की वायर्ड चार्जर मिल रहा है। इसके साथ ही 7.5W की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिल रही है।
डिस्प्ले, प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
गूगल के इस फोन में 6.1 इंच की OLED 460ppi सुपर रेटिना के साथ XDR डिस्प्ले मिल रही है। ये पिक्चर क्वालिटी के साथ बड़ी स्क्रीन का अनुभव देगी। इसमें 7 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ Android 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। ये Smartphone Google Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है। पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग मिल रही है। वहीं, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी गई है।
Google Pixel 9a Camera और Gemini AI
इसमें गूगल का पावरफुल Gemini AI दिया गया है। इसमें Pixel Studio दिया गया है। जिससे आसानी से फोटो बना सकते हैं। इसकी मदद से Edit images के साथ Stickers जोड़ सकते हैं। Google Pixel 9a Camera की बात करें तो इसमें 48-Megapixel का रियर कैमरा मिल सकता है। बेस्ट फोटोग्राफी के लिए 8x जूम मिल रहा है। वहीं, 13 Megapixel का कैमरा मिल रहा है। इस फोन में Macro Focus, Night Sight, Magic Eraser और Portrait Light जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। ये फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट है।