---Advertisement---

India-EU FTA Deal पर अमेरिका को लगी मिर्ची, ट्रेजरी सेक्रेटरी के बयान से यूरोपीय यूनियन की बढ़ी टेंशन; क्या भारत पर पड़ेगा असर? जानें सबकुछ

India-EU FTA Deal: भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच हुए एफटीए के बाद अब अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिससे हलचल तेज हो गई है।

Avatar of Anurag Tripathi

By: Anurag Tripathi

On: गुरूवार, जनवरी 29, 2026 11:16 पूर्वाह्न

India-EU FTA Deal
Follow Us
---Advertisement---

India-EU FTA Deal: भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच हुए एफटीए के बाद अब अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने  इसे निराशाजनक बताया है। और यूरोप पर भी तंज कसा है। मालूम हो कि अमेरिका ने भारत पर पहले ही 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है, और अधिक टैरिफ की धमकी दे रहा है। इसके अलावा ट्रंप यूरोप के देशों को ग्रीनलैंड लेने की धमकी दे रहे है। माना जा रहा है कि यह सब कारण है कि यूरोपीय यूनियन ने भारत के साथ एफटीए करने का फैसला किया था। गौरतलब है कि चीन के बाद भारत दुनिया के लिए सबसे बड़ा मार्केट बनकर उभरा है। यहीं कारण है कि दुनिया के कई देश भारत के साथ ट्रेड डील करना चाहते है। वहीं अब अमेरिकी वित्त मंत्री के एक बयान से यूरोपीय यूनियन की टेंशन सकती है। चलिए आपको बताते है इसके मायने।

India-EU FTA Deal पर अमेरिका को लगी मिर्ची

अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने भारत-ईयू एफटीए डील पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “उन्हें अपने लिए जो सही लगे, वह करना चाहिए. लेकिन सच कहूं तो यूरोप का यह रवैया मुझे बेहद निराशाजनक लगा.’ ‘यूरोप हमारे साथ जुड़ने को तैयार नहीं था और अब साफ हो गया है कि इसकी वजह यह ट्रेड डील थी। ‘हर बार जब आप किसी यूरोपीय नेता को यूक्रेनी लोगों के महत्व पर बोलते सुनें, तो याद रखें कि उन्होंने व्यापार को यूक्रेन से ऊपर रखा”।

बता दें कि व्यापार समझौते के तहत, यूरोपीय संघ सात वर्षों में मूल्य के हिसाब से भारतीय निर्यात के 99% पर शुल्क समाप्त कर देगा। समझौते पर हस्ताक्षर होते ही कपड़ा, चमड़ा, जूते, रत्न और आभूषण सहित 33 अरब डॉलर के श्रम-प्रधान सामानों पर शुल्क में कटौती की जाएगी। गौरतलब है कि यह एफटीए डील दोनों देशों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

अमेरिका के बयान से क्या भारत की बढ़ेगी टेंशन

बता दें कि अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने इंडिया-ईयू एफटीए डील पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे निराशाजनक बताया है। जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि क्या आने वाले समय में अमेरिका और भारत के रिश्ते में इसका असर दिखेगा। तो हम आपको बता दें कि अमेरिका ने भारत पर पहले ही 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है, और टैरिफ की धमकी दे रहे है। जिसके बाद यह तो साफ हो गया है कि भारत को अमेरिका से कुछ खास उम्मीद नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा इस एफटीए डील से भारत के लिए यूरोप का मार्केट खुल गया है, जो अपने आप में एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।

 

 

Avatar of Anurag Tripathi

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

BCCI

जनवरी 29, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 29, 2026

UGC New Rules

जनवरी 29, 2026

Economic Survey 2026

जनवरी 29, 2026

ChatGPT

जनवरी 29, 2026

Ajit Pawar

जनवरी 29, 2026