---Advertisement---

कल का मौसम 26 Jan 2026: दिल्ली समेत इन जगहों पर तेज तूफान, भयंकर बारिश का रेड अलर्ट, तो कई इलाकों में शीतलहर से बढ़ेगी कनकनी; चेक करें आईएमडी रिपोर्ट

कल का मौसम 26 Jan 2026: दिल्ली समेत कई इलाकों में अगले 24-48 घंटों के अंदर आंधी-तूफान के साथ जबरदस्त बारिश की संभावना है।

Avatar of Anurag Tripathi

By: Anurag Tripathi

On: रविवार, जनवरी 25, 2026 9:01 अपराह्न

कल का मौसम 26 Jan 2026
Follow Us
---Advertisement---

कल का मौसम 26 Jan 2026: गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली समेत कई इलाकों में अगले 24-48 घंटों के अंदर आंधी-तूफान के साथ जबरदस्त बारिश की संभावना है। इसके अलावा पहाड़ों पर मौसम विभाग न बर्फबारी और बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी दिया है। विभाग के मुताबिक एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी 2026 तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है, जिससे कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी, और 27 जनवरी को छिटपुट भारी बारिश/बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है। एक अन्य नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को 30 जनवरी, 2026 की रात से प्रभावित करने की संभावना है। चलिए आपको बताते है कि कल का मौसम 26 Jan 2026 कैसा होना वाला है।

इन जगहों पर भयंकर बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी भारत और मध्य प्रदेश के आसपास के मैदानी इलाकों में 27 और 28 जनवरी, 2026 को छिटपुट से लेकर काफी व्यापक स्तर पर हल्की/मध्यम वर्षा, बिजली गिरने और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं (जो 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं) और ओलावृष्टि की संभावना है।

28 जनवरी को बिहार में छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बहुत संभावना है, और 25 और 26 जनवरी को केरल और माहे में बिजली गिरने की भी संभावना है।

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है; इसके बाद के 2 दिनों में 4-6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि और उसके बाद के 3 दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आएगी और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।

इन जगहों पर शीतलहर का अलर्ट जारी – कल का मौसम 26 Jan 2026

आईएमडी के अनुसार 26 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है; 26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है; पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 26 जनवरी और 28-30 जनवरी के दौरान शीतलहर की स्थिति रहेगी। 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों में ठंड पड़ने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में 26 और 27 जनवरी को, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 27 जनवरी को और उत्तराखंड में 27 और 28 जनवरी को छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है। यानि एक बार मौसम में तेजी से बदलाव होने जा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

Avatar of Anurag Tripathi

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Subhash Chandra Bose Jayanti 2026

जनवरी 23, 2026

OnePlus 15T

जनवरी 8, 2026

Dipu Chandra Das

दिसम्बर 28, 2025

Fog Alert 27 Dec 2025

दिसम्बर 26, 2025

The Great Indian Kapil Show S4

दिसम्बर 20, 2025

Liver

दिसम्बर 5, 2025