Pawan Singh:पावर स्टार टीआरपी किंग बनकर ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर आ चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके नए और पुराने गाने यूट्यूब पर खूब देखें और सुनें जा रहे हैं। एक ऐसा ही ‘बरफ के पानी’ भोजपुरी सॉन्ग भी है। इसमें पवन सिंह भोजपुरी हसीना निधि झा हैं। दोनों के बीच अनोखा रोमांस चल रहा है। दोनों बर्फ पर लेटकर एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। गाने को देखने के बाद यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे सुपर-डूपर हिट बता रहे हैं।
Pawan Singh और निधि झा का बेहद रोमांटिक ‘बरफ के पानी’ भोजपुरी सॉन्ग
‘बरफ के पानी’ भोजपुरी सॉन्ग को Wave Music यूट्यूब चैनल पर साल 2016 में अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 24 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
देखें वीडियो
इस गाने में पवन सिंह जींस और बनियान पहने हुए हैं। वहीं, निधि झा सफेद कलर की ड्रेस में दिख रही हैं। दोनों एक बर्फ से बने कमरे में दिख रहे हैं। ऑन स्क्रीन कपल के बीच काफी रोमांस चल रहा है। पवन सिंह ने अपनी ऑन स्क्रीन पार्टनर को बर्फ पर लेटाया हुआ है और टूटकर उन्हें प्यार कर रहे हैं। दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री और प्यार देखने को मिल रहा है। ये एक बेहद रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग है।
‘बरफ के पानी’ भोजपुरी सॉन्ग देख झूम रहे फैंस
पवन सिंह और निधि झा का ‘बरफ के पानी’ भोजपुरी सॉन्ग अपने व्यूज से रिकॉर्ड बना रहा है। इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स इतने ज्यादा शानदार हैं कि, सुनने वाले इसे सुन झूम रहे हैं। पवन सिंह के इस गाने को आए हुए कई साल हो चुके हैं। लेकिन इसका जादू अभी भी बरकरार है। इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है। निधि झा और पवन सिंह का ये दिल छू लेने वाला भोजपुरी सॉन्ग ‘गदर’ भोजपुरी सॉन्ग का है। इसे पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है।