Viral Video: प्यार में अक्सर इंसान भूल जाता है वह क्या कर रहा है? जिसकी वजह से कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां कर देता है जिसकी वजह से उसे लेने के देने पड़ जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का अपने बाबू यानी कि अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज करने की जगह अपने बापू यानी पापा को कर देता है. उसके बाद जो उसकी हालत होती है .वह काफी मजेदार है. इसे देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा .
बाप और बाबू के चक्कर में फंसा बेटा
इंस्टाग्राम रील पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह फनी वीडियो है. जिसे देखकर काफी लोग हंस रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Watch video
इसमें एक पिता गुस्से में अपने बेटे के पास आता है और बोलता है कि, तूने मेरा नंबर किस नाम से सेव किया है. बेटा बताता है कि, बापू के नाम से किया है. इसके बाद बेटे की गर्लफ्रेंड के नाम के बारे में पूछता है तो लड़का बताता है कि मैंने उसका नाम बाबू रखा है. उसके बाद पिता बोलता है कि बेटा एक काम कर मेरा नाम बदल दे क्योंकि, अपने बाबू को जो लव यू मैसेज भेज रहा है. वो मेरे पास आ रहे हैं. यह सुनते ही बेटा शर्मसार हो जाता है क्योंकि उसकी सारी पोल खुल जाती है.
Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद
अगर आपको ये रियल वीडियो लग रहा है तो, बता दें, ये रियल नहीं बल्कि से कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को bohra_vihaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर 28000 से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, गेम खत्म. दूसरा लिखता है,भाई पलंबर बाबू करके करना था सेव. वहीं, कई सारे लोग इसे देखकर हंस भी रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।