Home Viral खबर ‘जो 4 लड़कों से मिल चुकी हो वो कैसे..,’ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के...

‘जो 4 लड़कों से मिल चुकी हो वो कैसे..,’ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बाद Premanand Maharaj ने चरित्र पर उठाए सवाल, वीडियो वायरल

Premanand Maharaj Viral Video: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बाद अब गुरु प्रेमानंद महाराज ने लड़कियों की चरित्र पर सवाल उठाते हुए बड़ी बात कह दी है। प्रेमानंद महाराज की ये बातें अब सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हैं और इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है।

Premanand Maharaj Viral Video
Picture Credit: गूगल (कथावाचक अनिरुद्धाचार्य & प्रेमानंद महाराज - सांकेतिक तस्वीर)

Premanand Maharaj Viral Video: चरित्र पर चर्चा आजकल खूब सुर्खियों में है जिसमें प्रथम नाम कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का सामने आया था। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बाद गुरु प्रेमानंद महाराज ने भी चरित्र को लेकर ऐसा उपदेश दिया है जिसे लोग खूब सुन रहे हैं। प्रेमानंद महाराज वायरल वीडियो में गुरुदेव कहते हैं कि “100 में 2,4 कन्याएं ही ऐसी होंगी जो अपना पवित्र जीवन रखकर अपने पति को समर्पित होती होंगी। जो 4 लड़कों से मिल चुकी हो, वो सच्ची बहू बनेगी? जो 4 लड़कियों से मिल चुका हो वो सच्चा पति बन पाएगी?” Premanand Maharaj Viral Video में उन्हें ये बाते कहते सुना जा सकता है। गुरु प्रेमानंद हालांकि, किसी भी एक लड़की या लड़के को कटघरे में नहीं खड़ा कर रहे हैं। उनकी नजर में दोनों दोषी हैं और समाज दोनों के कारण दूषित हो रहा है।

गुरु प्रेमानंद ने उठाए चरित्र पर सवाल, देखें Premanand Maharaj Viral Video

मेघ अपडेट्स के एक्स हैंडल से जारी प्रेमानंद महाराज वायरल वीडियो में संत श्री को अपना पक्ष रखते सुना जा सकता है।

Watch Video

इस दौरान प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि “100 में से 2-4 लड़कियां ही पवित्र आ रही हैं। आज कल सब गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़े हैं।” प्रेमानंद महाराज ने अपने कथन के माध्यम से लड़के और लड़कियों दोनों के चरित्र पर सवाल उठाने का काम किया है। गुरु प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि “आज लड़के-लड़कियां एक से ब्रेकअप कर दूसरे से व्यवहार बना रहे हैं। फिर दूसरे से ब्रेकअप कर तीसरे से व्यवहार और फिर व्यविचार कर रहे हैं। जब किसी भी लड़की को 4 लड़कों से मिलने की आदत पड़ चुकी है, तो फिर वो सच्ची पत्नी कैसे बनेगी। ऐसे ही जब एक लड़के को 4 लड़कियों की आदत लग चुकी है, तो वो सच्चा पति कैसे बनेगा। ऐसे मामलों में तो सौहार्द बिगड़ना तय है।” Premanand Maharaj Viral Video में ये बातें सुनी जा सकती हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा छिड़ी है।

चरित्र पर सवाल खड़ा कर घिर चुके हैं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

मालूम हो कि इससे पहले चर्चित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की महाराज लड़कियों की चरित्र पर सवाल खड़ा कर घिर चुके हैं। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने कहा था कि “कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं कि लिव इन में रहकर चार जगह मुंह मारके किसी के घर जाएंगी, तो क्या वे किसी रिश्ते को निभा पाएंगी।” कथावाचक की ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और महिला आयोग भी उनके खिलाफ आकर आवाज उठाने लगा। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है जिसके बाद उनकी सफाई सामने आई है। अभी ये प्रकरण चल ही रहा था कि Premanand Maharaj Viral Video प्रकाश में आ गया। इस वीडियो में भी गुरु प्रेमानंद महाराज लड़के-लड़कियों की चरित्र को लेकर बड़ा सवाल करते नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version