Agra Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में अलग आक्रोश देखने को मिल रहा है, यहां तक कि भारत सरकार ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी कर उनपर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए है। इसी बीच एक Agra Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला बीते दिन का है, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आगरा के ताजगंज में एक रेस्टोरेंट वर्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका नाम गुलफाम बताया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां दो युवक कहते हुए नजर आ रहे है कि क्षत्रिय गोरक्षा दल इसकी हत्या की जिम्मेदारी लेता है। वहीं इसे लेकर पुलिस ने भी बयान जारी कर दिया है, आईए आपको बताते है क्या पूरा मामला।
आगरा में रेस्टोरेंट वर्कर गुलफाम की हत्या से इलाके में हंडकंप
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 27 साल का गुलफाम अपने रिश्तेदार शाहिद अली के रेस्टोरेंट में काम करता है और बीदे दिन करीब रात 12 बजे जब वह रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी एक स्कूटर पर तीन लोग आए और गुलफाम की तरह आगे बढ़े और उसे गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक गुलफाम नाम के एक अन्य सख्स सैफ अली पर भी गोली चलाई लेकिन वह इस हमले में बच गया वहीं गुलफाम की मौत हो गई।
गुलफाम की हत्या के बाद Agra Viral Video तेजी से हो रहा है वायरल
बता दें कि इस Agra Viral Video को Sachin Gupta नाम के एक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जहां एक युवक वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि “ताजनगरी आगरा में 2 कटु* मारे गए। क्षत्रिय गोरक्षा दल इसकी जिम्मेदारी लेता है।
भारत माता की सौगंध, 26 का बदला अगर 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं”। तेजी से वायरल होते इस वीडियो पर आगरा पुलिस ने भी स्पष्टीकरण जारी कर दिया है।
आगरा वायरल वीडियो पर पुलिस ने जारी किया स्पष्टीकरण
Agra Viral Video होने के बाद पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “सोशल मीडिया के वायरल वीडियो केे सम्बन्ध में अवगत कराना है कि क्षत्रिय गौ रक्षा दल नाम का कोई संगठन आगरा में कार्यरत नहीं है, इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। घटना के समय मृतक के जो तीन साथी वहां मौजूद थे उनके द्वारा कोई भी ऐसी बात परिजनों तथा पुलिस टीम को नहीं बताई गई है।

अत: आप ट्वविटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम अथवा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर ऐसी खबर प्रसारित न करें जो असत्य हो, पुलिस की टीमें छानबीन कर रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफीना करा दिया गया है। अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस की कई टीमें लगाई गई है, शीध्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी”।