BPSC 70th Exam: एक बार फिर पूरे देश की नजर बिहार की राजधानी पटना पर जा टिकी है, जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि BPSC 70th Exam को रद्द कराने को लेकर अभ्यर्थी कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बता दें कि आज मामला बिगड़ गया जिसके कारण पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच जन सुराज के संस्थापक Prashant Kishor पर भी पटना प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनपर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
BPSC 70th Exam के बीच Prashant Kishore पर एफआईआर दर्ज
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पटना प्रशासन ने लिखा कि जन सुराज पार्टी को गांधी प्रतिमा के सामने छात्र संसद आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई. हालाँकि, गांधी प्रतिमा पर भीड़ जमा हो गई और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई। भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई. भीड़ ने प्रशासन द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर तोड़ दिए। बार-बार अनुरोध के बावजूद इन लोगों ने प्रशासन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित किया।
इसलिए प्रशासन ने पानी की बौछारें और बल प्रयोग कर उन्हें हटाया. अनाधिकृत रूप से भीड़ इकट्ठा करने, लोगों को भड़काने और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर समेत 600-700 लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
BPSC रद्द कराने पर अड़े छात्रों पर चले लाठी डंडे
BPSC 70th Exam की दोबारा परीक्षा कराने और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की मांग को लेकर हजारों अभ्यर्थियों ने रविवार को भी गांधी मैदान में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। हालांकि शाम होते होते पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी-डंडे, और वॉटर केनन का इस्तेमाल भी किया। हालांकि इस मामले में एसपी सिटी स्वीटी सहरावत ने कहा कि,
”हमने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से जगह खाली करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी, हमने यह भी कहा कि वे अपनी मांगें रख सकते हैं, हम उनकी बात सुनने को तैयार हैं। उन्होंने भी हमें धक्का दिया जिसके बाद हमने उन पर पानी की बौछार की।”