Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। डिप्टी-सीएम वीडियो में कथित तौर पर आईपीएस अधिकारी को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे है। जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर सौलापुर में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई कर रही आईपीएस अधिकारी से डिप्टी सीएम ने बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि करीब इस दो मिनट की वीडियो में दोनों के बीच बहस देखने को मिली। अब इस वीडियो को लेकर एनसीपी नेता ने सफाई दी है। चलिए आपको बताते है वीडियो से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें।
मैं तुम्हारे ऊपर एक्शन लूंगा – Ajit Pawar
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आईपीएस अधिकारी कथित तौर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम से बात करती हुई दिख रही है। इसपर अजित पवार कथित तौर पर कहते हुए नजर आ रहे है कि “मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर आपके साथ बोल रहा हूं। मैं आपको आदेश देते हूं कि वह रूकवाओं , और आप चाहो तो तहसीलदार को बताओं कि अजित पवार जी का फोन आया था, डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने मुझसे यह सब मुझसे रूकवाने के लिए कहा, मुंबई का माहौल खराब हुआ है, उसको अपने को प्रधानय देना होगा”।
इसपर आईपीएस अधिकारी कहती है कि “मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए”, इस पर Ajit Pawar भड़क उठते है और कहते है कि “एक मिनट मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा, मुझे देखना ना है, नंबर दे दो या व्हाट्सएप कॉल करों। मैं यहां से बोल देता हूं। मेरा चेहरा तो आपको समझ में आएगा ना”। बता दें कि इस वीडियो को NDTV India के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि Ajit Pawar के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स भी चमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि
“यह फर्जी काल भी हो सकता है इसकी जांच जरूरी है”। एक और यूजर ने लिखा कि
“बेहद शानदार और गरिमापूर्ण तरीके से अंजलि कृष्णा जी ने मामले को ‘टैकल’ किया। एक्शन और रिएक्शन बिना दबाव होना चाहिए”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “अद्भुत बहादुर आईपीएस अधिकारी… फ़ोन नंबर लिखिए”। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।