Home Viral खबर ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा! बिहार में अपनी सरकार को कटघरे...

ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा! बिहार में अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर ये क्या बोल गए मंत्री AK Sharma? सोशल मीडिया सेंसेशन बना वीडियो

AK Sharma Viral Video: यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिहार में अपनी ही गठबंधन वाली सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मुफ्त बिजली ऐलान पर सवाल उठाए हैं। ऊर्जा मंत्री की टिप्पणी से जुड़ा वायरल वीडियो सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के साथ विपक्ष के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है।

AK Sharma Viral Video
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

AK Sharma Viral Video: विद्युत आपूर्ति से जुड़े सवाल पर जय श्री राम का नारा लगाकर आलोचना झेल चुके यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री फिर सुर्खियों मे हैं। ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे अरविंद कुमार शर्मा ने आज बिहार में अपनी गठबंधन (NDA) वाली सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। एके शर्मा वायरल वीडियो से जुड़े प्रकरण में यूपी के ऊर्जा मंत्री सीएम नीतीश कुमार के एक ऐलान पर सवाल उठाकर NDA की मुश्किलें बढ़ाते नजर आए हैं। ऊर्जा मंत्री ने बिहार में मुफ्त बिजली ऐलान को लेकर कहा है कि ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा। AK Sharma Viral Video के नाम से सुर्खियों में छाए प्रकरण में ऊर्जा मंत्री को अपना पक्ष रखते देखा जा सकता है। अरविंद कुमार शर्मा ने ऐसे समय पर ये बात कही है जब यूपी के विभिन्न हिस्सों में विद्युत आपूर्ति को लेकर हाहाकार मचा है।

बिहार में अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर गए यूपी के ऊर्जा मंत्री, देखें AK Sharma Viral Video

यूपी के मथुरा में बांके बिहारी धाम पहुंचे ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बड़ी बात कह दी है। पीटीआई के एक्स हैंडल से जारी एके शर्मा वायरल वीडियो में ऊर्जा मंत्री बिहार में NDA सरकार द्वारा मुफ्त बिजली को लेकर किए गए ऐलान पर तंज कसते नजर आए हैं।

Watch Video

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि “बिहार में बिजली मुफ्त है लेकिन यह तभी मुफ्त होगी जब इसकी आपूर्ति की जाएगी। ना बिजली आएगी ना बिल आएगा। मुफ्त हो गई बिजली। हम बिजली दे रहे हैं।” इस टिप्पणी से जुड़ा AK Sharma Viral Video अब तेजी से सोशल मीडिया सेंसेशन बना है और इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अरविंद कुमार शर्मा ने बिहार में अपनी ही गठबंधन (NDA) वाली सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर, पप्पू यादव व मुकेश सहनी समेत विपक्ष के तमाम नेता अब यूपी के ऊर्जा मंत्री का बयान पोस्ट कर मुफ्त बिजली ऐलान (125 यूनिट तक) पर नीतीश सरकार को घेर सकते हैं।

नीतीश सरकार के ऐलान पर सवाल उठाकर बुरा फंसे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा!

मालूम हो कि बिहार में जेडीयू, बीजेपी, हम और लोजपा (आर) के गठबंधन वाली सरकार ने बीते दिनों ही 125 यूनिट तक की घरेलू बिजली इस्तेमाल को मुफ्त करने का ऐलान किया था। इसको लेकर एक माहौल बनाने की कोशिश की गई और सीएम नीतीश कुमार को गरीबों के सच्चे सेवक के रूप में प्रस्तुत किया गया। हालांकि, AK Sharma Viral Video नीतीश सरकार के उस ऐलान पर पानी फेरता नजर आ रहा है। यूपी के ऊर्जा मंत्री का ये कहना कि ‘ना बिजली आएगी ना बिल आएगा’ नीतीश सरकार के मंशों पर सवाल खड़ा कर रहा है। विपक्ष अब एके शर्मा वायरल वीडियो का जिक्र कर बिहार सरकार के वादे को चुनावी झुनझुना बताते हुए निशाना साध सकता है। यदि ऐसा होता है तो यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बुरा फंस सकते हैं और पार्टी उनसे स्पष्टीकरण भी मांग सकती है।

Exit mobile version