Maharashtra Viral Video: सियासत तेज है और इसकी खास वजह है हिंदी-मराठी को लेकर छिड़ी चर्चा। जहां एक महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार मराठी अस्मिता को लेकर छिड़ी जंग में उलज गई है। वहीं एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें स्कूली बच्चे मूल सुविधा को तरसते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र वायरल वीडियो में मासूम बच्चों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करते देखा जा सकता है। बच्चे उफान पर पहुंची नदी पर बने फिसलन भरे डैम के सहारे स्कूल आना-जाना कर रहे हैं। Maharashtra Viral Video उन तमाम सत्ताधीशों के मुंह पर करारा तमाचा के समान है जो ‘सब चंगा सी’ होने का दावा करते हुए अपनी सियासी रोटी सेंकने से बाज नहीं आते। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स का कलेजा फट रहा है और वे फडणवीस सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।
जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे मासूम बच्चे, देखें Maharashtra Viral Video
शिक्षा कैसे लोगों के लिए पुल बनती है इसकी तमाम तस्वीरें हम देख चुके हैं। हालांकि, इसे हासिल करने के लिए भारी जद्दोजहद का सामना करते मासूमों को देख कलेजा फट रहा है।
Watch Video
दी लॉजिकल इंडियन के इंस्टाग्राम हैंडल से जारी महाराष्ट्र वायरल वीडियो में कुछ मासूम बच्चे उफान पर पहुंची नदी पार करते नजर आ रहे हैं। दी लॉजिकल इंडियन के दावों के मुताबिक ये तस्वीर महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाल्दा, नकरपाड़ा और जुगरे पाड़ा से आई है जहां बच्चों ऐसे स्कूल जा रहे हैं। Maharashtra Viral Video में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे रैकडी नदी पर बने फिसलन भरे बांध को पार स्कूल जा रहे हैं। खबरों की मानें तो ये उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। जान जोखिम में डालकर बांध पार कर रहे बच्चों को देख तमाम सवाल उठ रहे हैं। आखिर इन बच्चों को बुनियादी शिक्षा के अधिकार हासिल करने के लिए जद्दोजहद क्यों करनी पड़ रही है? शासन-प्रशासन कहां है जिसे अब तक इसकी भनक नहीं लगी? कई अन्य सवाल हैं जो वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स द्वारा उठाए जा रहे हैं।
हिंदी-मराठी को लेकर उलझी फडणवीस सरकार को आईना दिखा रहे बच्चे!
एक प्रकरण है जिसकी चर्चा महाराष्ट्र से इतर पूरे उत्तर भारत में हो रही है। यहां बात हिंदी-मराठी को लेकर छिड़ी जंग की हो रही है। दरअसल, महाराष्ट्र में दो-तीन ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मराठी नहीं बोलने वाले लोगों को स्थानिय लोगों द्वारा पीटा गया है। ठाणे में दुकानदार की पिटाई से जुड़ा मामला तो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। इस संबंध में फडणवीस सरकार में मंत्री योगेश कदम, नितेश राणे व अन्य नेताओं के बयान की चर्चा हो रही है। इन तमाम चर्चाओं के बीच Maharashtra Viral Video में मासूम बच्चों को मूल सुविधाओं के लिए तरसते देखा जा सकता है। यही वजह है कि वायरल वीडियो को देख महाराष्ट्र सरकार की खूब आलोचना हो रही है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।