Amroha Viral Video: पश्चिमी यूपी के कई जिले इन दिनों अलर्ट पर हैं। इसकी खास वजह है कि पवित्र सावन मास में शुरू हुई कांवड़ यात्रा। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने जबरदस्त प्रबंध किए हैं। हालांकि, बावजूद इसके कहीं ने कहीं से ऐसी खबरें आ रही हैं जिसको लेकर खूब हो-हल्ला देखने को मिल रहा है। अमरोहा वायरल वीडियो भी इसी से जुड़ा एक प्रकरण है।
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे वायरल वीडियो में एक कांवड़ यात्री को ढ़ाबा संचालक पर गंभीर आरोप लगाते देखा जा सकता है। Amroha Viral Video में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए युवक का आरोप है कि ढ़ाबा मालिक ने छोले में अंडे की ग्रेवी मिलाकर खाना परोस दिया। इससे उनकी कांवड़ यात्रा खंडित हो गई है। मामले को तुल पकड़ता देख अमरोहा पुलिस ने भी एंट्री ले ली है। पुलिस की ओर से कांवड़ यात्री के आरोप की जांच करते हुए बड़ा खुलासा किया गया है।
ढ़ाबा मालिक पर कांवड़ यात्री का गंभीर आरोप, देखें Amroha Viral Video
नरेन्द्र प्रताप नामक एक्स हैंडल यूजर ने अमरोहा वायरल वीडियो से जुड़ा प्रकरण पोस्ट किया है।
Watch Video
यूजर के दावे के मुताबिक कांवड़ मार्ग पर स्थित पंडित जी के ढ़ाबे पर खाना खा रहे कांवड़ यात्री को अंडे की ग्रेवी दे दी गई। गढ़मुक्तेश्वर से गंगा जल उठाकर शिवालय की ओर बढ़ रहे कांवड़ यात्री ने भी ढ़ाबा मालिक पर छोले में अंडे की ग्रेवी मिलाने का आरोप लगाया है। इस दौरान युवक किसी भी कांवड़ यात्री को इस ढ़ाबे पर खाना न खाने की सलाह देता नजर आ रहा है। Amroha Viral Video में कांवड़ यात्रा में शामिल युवक की बातें सुनी जा सकती हैं। युवक ढ़ाबा मालिक पर 680 रुपए लेने और शुद्ध खाना न खिलाने का आरोप लगाते हुए अपनी कांवड़ यात्रा खंडित होने की बात कर रहा है। फिलहाल ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है और इसकी चर्चा जोरों पर है।
अमरोहा वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
मामले को तुल पकड़ता देख अमरोहा पुलिस की एंट्री भी हो गई। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अपना पक्ष जारी किया है। Amroha Viral Video के संदर्भ में पुलिस का कहना है कि “दिनांक 11 जुलाई, 2025 को दोपहर में थाना गजरौला क्षेत्र के अन्तर्गत एक ढाबे पर कुछ कांवड़ियों द्वारा सब्जी ली गयी थी, जिसमें खट्टापन महसूस होने पर अंडे की ग्रेवी होने का आरोप लगाया व खाने के पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी। सूचना पर थाना गजरौला पुलिस व फूड सेफ्टी टीम मौके पर तत्काल पहुंची व खाने के सैम्पल लिए गए। जांच से कावड़ियों द्वारा लगाये गये आरोप की पुष्टी नही हुई। कांवड़ियों को समझाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।” ऐसे में यहां पुलिस ने अमरोहा वायरल वीडियो में कांवड़ियों द्वारा लगाए जा रहे आरोप को गलत बताते हुए मामले को सुलझा दिया है।