Home Viral खबर Animal Viral Video: क्यूट बंदरों का लिपलॉक या फाइट?यूजर्स बोले – ‘सच...

Animal Viral Video: क्यूट बंदरों का लिपलॉक या फाइट?यूजर्स बोले – ‘सच ए ब्यूटीफुल किस’

Animal Viral Video: इंस्टाग्राम पर दो क्यूट बंदरों के द्वारा एक-दूसरे के होठों को चबाने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे नजर हटाना मुश्किल हो गई हैं।

0
animal viral video
animal viral video

Animal Viral Video: इध-उधर छलांग लगाते बंदरों के यूं तो आपने कई सारे क्यूट वीडियो को वायरल होते हुए देखा होगा। लेकिन हम दावे से कह सकते हैं कि, जैसा आज हम आपके लिए वीडियो लेकर आए हैं। उसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और कुछ सेकंड तक तो शायद नजर भी ना हटे। क्योंकि ये वायरल वीडियो कुछ ऐसा ही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, दो क्यूट बंदर एक पेड़ की डाल पर बैठे हैं और एक-दूसरे के मुंह में अपना मुंह डालकर होठों को चबाते हुए नजर आ रहे हैं।

एक-दूसरे को काटते दो बंदरों का वीडियो वायरल

पहली नजर में देखने पर लगता है कि, ये दोनों किस कर रहे हैं लेकिन इस वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि, ये दोनों एक दूसरे के होठों को काट रहे हैं । इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि, मानों काटने का कोई कॉम्पिटिशन चल रहा हो और ये इसे जीतन के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।यही वजह है कि, ये इतनी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो दिल जात लेगा

इस वीडियो को yanglaurayw नाम के इंस्टाग्राम पेज से 17 दिसबंर 2023 को ‘Two baby monkeys fighting via biting’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया था। तब से लेकर अब तक इस वीडियो पर 9 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, वहीं लोगों के खूब सारे खूबसूरत कमेंट भी आ रहे हैं। सभी लोग इन दो क्यूट बंदरों की इस खूबसूरत अदा पर फिदा हो गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version