Home Viral खबर Animal Viral Video: बीमार मालिक की एंबुलेंस के पीछे दौड़ते कुत्ते की...

Animal Viral Video: बीमार मालिक की एंबुलेंस के पीछे दौड़ते कुत्ते की वफादारी देख यूजर्स हुए भावुक, वीडियो वायरल

Animal Viral Video: एंबुलेंस में मालिक को देख बेचैन हुए कुत्ते ने किया कुछ ऐसा जिसे देख लोग हो रहे भावुक, देखें वीडियो

0
dog viral
dog viral

Animal Viral Video: कुत्ते और इंसान का साथ सदियों से हैं। यही वजह है कि, कुत्ते को लोग घर-घर में पालते हैं। ये जानवर जितना वफादार होता है, उतना ही ये होशियार भी होता है। कुत्ते की वफादारी वैसे तो अकसर लोगों का दिल जीत लेती है। लेकिन ये वीडियो आपको इसका फैन बना देगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक कुत्ता अपने बीमार मालिक को एंबुलेंस में देखकर काफी भावुक हो जाता है और कुछ ऐसा कर देता है, जो कि, यूजर्स का दिल जीत लेता है।

कुत्ते की वफादारी का वीडियो वायरल हो रहा है

एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक एंबुलेंस है जिसमें कुत्ते के मालिक को रखा गया है। जिसे देखकर कुत्ता काफी बेचैन हो जाता है और एंबुलेंस में बैठ जाता है। लेकिन उसमें मौजूद लोग कुत्ते को एंबुलेंस से उतार देते हैं। इसके बाद कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगता है और गाड़ी को रोकने के लिए मिन्नते करने लगता है। बाहर काफी बारिश भी हो रही है। कुत्ते को इस तरह से बेचैन होता देख एंबुलेंस चालक गाड़ी को रोक देता है और बाद में गेट खोल देता है। ऐसा होता देख कुत्ता खुशी-खुशी अपने मालिक के साथ साथ इस गाड़ी में बैठ जाता है। जिसके बाद ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है।ये वीडियो इतना ज्यादा अच्छा है कि, जो भी इसे देख रहा है वो बस देखता ही जा रहा है।

वीडियो कर देगा भावुक

GoodNewsMovement @GoodNewsMVT नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है,” यह कुत्ता एम्बुलेंस में अपने इंसान के साथ रहने के लिए असाधारण प्रयास करता है। इस सहयोग के महत्व को पहचानते हुए एम्बुलेंस टीम द्वारा अच्छा काम किया गया।’ इस वीडियो के देखने के बाद लोगों के काफी जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version