Home मनोरंजन Armaan Malik Viral Video: ‘ये पति है या दलाल..’ ! अरमान मलिक...

Armaan Malik Viral Video: ‘ये पति है या दलाल..’ ! अरमान मलिक ने दूसरी बीवी को कराया ऐसा जिम, देख यूजर्स हुए लाल-पीले

Armaan Malik Viral Video: यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी Kritika Malik का जिम करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों को भयंकर गुस्सा आ रहा है।

Armaan Malik Viral Video
Armaan Malik Viral Video: : Picture Credit: kritika_malik_9 इंस्टाग्राम

Armaan Malik Viral Video: दो बीवियों वाले अरमान मलिक यूट्यूब अकसर खबरों में रहते हैं। उनकी दोनों बीवियां Kritika Malik और Payal Malik भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लोग अकसर इस बात से हैरान रहते हैं कि, सौतनों के बीच इतनी अच्छी बनती कैसे है? अपने इस अतरंगी रिश्ते के चलते अरमान मलिका अपनी दोनों बीवियों के साथ Bigg Boss OTT 3 में पहुंच गए थे। जहां पर उन्हें काफी सारी बातों को झेलना पड़ा। यहां पर ही कृतिका मलिक की बॉडी को लेकर टीवी एक्टर विशाल पांडे ने कमेंट कर दिया। जिसके बाद लाइव शो में अरमान मलिक ने उन्हें पीट दिया था। एक बार फिर से अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, वो ऐसा जिम कर रही हैं। जिसका Viral Video देख लोग अरमान मलिक को बोलने लगे हैं कि, ये पति है या फिर दलाल है।

यूट्यूबर Armaan Malik ने बीवी Kritika Malik को कराया जिम

आपको बता दें, अरमान मलिक की दूसरी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम kritika_malik_ पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो ग्रीन कलर के जिम वेयर में एक्सरसाइज कर रही हैं।

Watch Video

वैसे तो जिम में कोई बुराई नहीं लेकिन जिस तरह से अरमान उन्हें जिम करवा रहे हैं वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। वीडियो में अरमान मलिक की बीवी की बॉडी को जिस तरह से दिखाने की कोशिश की गई है वो लोगों के गुस्से का कारण बना है। अलग-अलग एंगल से सूट की गई इस वीडियो ने लोगों के पारे को चढ़ा दिया है।

Armaan Malik Viral Video भड़के यूजर्स

Kritika Malik Viral Video क एक दिन पहले ही अपलोड किया गया था। इस पर 39000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये आदमी है या दलाल है, इसका पूरा यूज कर रहा है पैसे कमाने के लिए’। दूसरा लिखता है ‘बेशर्मी की भी हद होती है’। तीसरा लिखता है, ‘अपनी ही बीवी की अश्लील रील’ । ये वीडियो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version