Home Viral खबर Sonam Raghuwanshi Viral Video: घड़ियाली आंसू! विदाई में फूट-फूटकर रोई थी खूंखार...

Sonam Raghuwanshi Viral Video: घड़ियाली आंसू! विदाई में फूट-फूटकर रोई थी खूंखार सोनम, एक्टिंग के आगे बॉलीवुड भी लगेगा फेल

Sonam Raghuwanshi Viral Video: पति राजा रघुवंशी को मारने के आरोप में जेल की हवा खा रही सोनम रघुवंशी की विदाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसने लोगों को चौंका दिया है।

Sonam Raghuwanshi Viral Video
Sonam Raghuwanshi Viral Video: Picture Credit: Google

Sonam Raghuwanshi Viral Video: मेघायल ले जाकर पति Raja Raghuvanshi का प्रेमी Raj kushwaha के साथ मिलकर मर्डर करने वाली सोनम रघुवंशी भले की जेल में हो। लेकिन उसे लेकर आए दिन एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। Raja Raghuvanshi Murder Case Latest News लोग जमकर सर्च कर रहे हैं। इस बीच सोनम रघुवंशी की विदाई का वीडियो सामने आया है। इसमें वो विदा होते हुए जमकर रोई थी। सोनम को देखकर लग ही नहीं रहा है कि, वो हाथ की मेहंदी छुटते ही पति को मौत की नींद सुला देगी।

पति Raja Raghuvanshi को निबटाने वाली Sonam Raghuwanshi की विदाई देखें

सोनम रघुवंशी के इस विदाई के वीडियो को Social Media प्लेटफॉर्मे इंस्टाग्राम पर the10news_official नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि,लाल साड़ी पहनी सोनम अपने परिजनों से लिपट-लिपटकर रो रही है। सोनम रघुवंशी को देखकर ऐसा लग रहा है कि, वो एक आम लड़की की तरह परिवार वालों से बिछड़ते हुए काफी दुखी है। उसे देखकर बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि, ये कुछ ही दिनों में पति को मौत की नींद सुला देगी या फिर इसके दिमाग में किसी की हत्या की प्लानिंग चल रही है।

Sonam Raghuwanshi Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा

सोनम रघुवंशी के इस वायरल वीडियो को 16 जून को अपलोड किया गया था। इस पर 64000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘नाटक तो देखो इस रक्षस के।’ दूसरा लिखता है, ‘कैमरा मैन पैसे छाप रहा वीडियो वायरल करके’। वहीं, कई सारे यूजर्स कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि, राजा ने इसमें क्या देखा? सोनम रघुवंशी की एक्टिंग ने सभी लोगों को चित कर दिया है।सोनम रघुवंशी की विदाई का ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version