Arshad Viral Video: न्यू ईयर के जश्न के बीच आज लखनऊ में हुए एक हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने अरशद नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई के बीच ही अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अरशद वायरल वीडियो में युवक को कई बड़े खुलासे करते औ CM Yogi का जिक्र करते सुना जा सकता है। युवक ने सीएम से अपील की है कि हत्याकांड की तहकीकात हो और उसके बस्ती में रहने वाले मुसलमानों को बख्शा न जाए। Arshad Viral Video को लेकर सुर्खियों का बाजार अब गर्म हो रहा है और इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से है।
Arshad Viral Video देख दंग रह जाएंगे!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘न्यूज 24’ के हैंडल से अरशद वायरल वीडियो जारी किया चगया है। वीडियो में अरशद नामक युवक को अपनी दास्तां बयां करते सुना जा सकता है।
Watch Video
युवक कहता है कि “मेरा नाम मोहम्मद अरशद है। आज बस्ती वालों से तंग आकर मजबूरी में मेरी पूरी फैमिली ने ये कदम उठाया है। अपने हाथ से अपने को और अपनी बहनों को मारा है मैनें। जब पुलिस को ये वीडियो मिले तो आप एक बात जानिए कि इन सबके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। उन्होंने हमारे घर छीनने के चक्कर में हम पर नजाने कितने जुल्म किए हैं। हमने बहुत आवाज उठाई, लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी आज तक। मजूरन हम पिछले 10, 15 दिनों से ठंड में भटक रहे हैं, फूटपाथ पर सो रहे हैं। हमारा घर बस्ती वालो ने छीन लिया है। हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, उसके कागज हमने अपने पास रखे हैं।”
अरशद ने मुख्यमंत्री योगी का जिक्र करते हुए कहा है कि “योगी जी इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ो आप, आप जो कर रहे हो बढ़िया कर रहे हो। ऐसे मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा करते हैं और लोगों पर जुल्म करते हैं। कई तरह के अवैध धंधे करते हैं। हमने इनके खिलाफ कार्रवाई कराने की कोशिश की, लेकिन हम नहीं करा सके। हमारे मौत के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। इसमें प्रमुख रूप से रानू उर्फ आफ्ताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, आरीफ, अजहर आदि हैं। ये लोग भूमाफिया का गैंड चलाते हैं और लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचा कर हमारी बहनों को बेच देंगे। हम ये नहीं चाहते थे और इसीलिए मजबूरन हमने अपनी बहनों को मार दिया।” Arshad Viral Video अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और इसकी चर्चा जोरों से हो रही है।
लखनऊ पुलिस की हिरासत में हत्यारा अरशद
लखनऊ पुलिस ने आज देर सुबह ही अरशद नामक युवक को अपनी ही मां और 4 बहनों की हत्या से जुड़े मामले में हिरासत में लिया है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने स्पष्ट किया है कि लखनऊ हत्याकांड की जांच बारीकी से की जा रही है। अरशद पुलिस की हिरासत में है और इस मामले में जांचोपरांत दोषी को सजा दिलाने का काम किया जाएगा।