Home Viral खबर Pakistan के हिमायती Turkey को Asaduddin Owaisi की दो टूक! कुर्द मुसलमानों...

Pakistan के हिमायती Turkey को Asaduddin Owaisi की दो टूक! कुर्द मुसलमानों का जिक्र कर खोला पोल, Video Viral

Asaduddin Owaisi Viral Video: साफ-साफ शब्दों में AIMIM सांसद ने अब तुर्किए के राष्ट्रपति अर्दोआन को कड़ा संदेश दिया है। पाकिस्तान के नए-नए हिमायती बने Turkey प्रेसिडेंट को असदुद्दीन ओवैसी ने खूब लताड़ लगाई है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

0
Asaduddin Owaisi Viral Video
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Asaduddin Owaisi Viral Video: पड़ोसी मुल्क को छोड़ अब बारी कट्टरपंथी की राह पर चल रहे तुर्किए की है। यहां बात असदुद्दीन ओवैसी के संदर्भ में होगी। दरअसल, पाकिस्तान को कई दफा लताड़ने के बाद AIMIM सांसद ने तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन को करारी सबक दे दी है। Pakistan के हिमायती बने अर्दोआन को सांसद ओवैसी ने कुर्द मुसलमानों पर हो रही क्रूरता का जिक्र कर बखूबी समझाया है। असदुद्दीन ओवैसी वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और इसे जैसे को तैसा वाले अंदाज में दिए जवाब से जोड़कर देखा जा रहा है। AIMIM सांसद ने साफ तौर पर कहा कि ‘अगर Turkey पर आतंकी हमले होंगे, तो अर्दोआन कार्रवाई करेंगे और हम पर होगा तो वे ऐसी वैसी बात करेंगे। ये नहीं चलेगा।’ इस कथन से जुड़ा Asaduddin Owaisi Viral Video अब सोशल मीडिया पर छाया है।

Turkey को AIMIM सांसद की दो टूक, देखें Asaduddin Owaisi Viral Video

नए-नए हिमायती बने तुर्किए प्रेसिडेंट का झुकाव पाकिस्तान की ओर कुछ ज्यादा ही हो गया है। इसकी बानगी दुनिया देख चुकी है।

Watch Video

आदित्य राज कौल नामक एक्स हैंडल से इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी वायरल वीडियो जारी किया गया है। वायरल वीडियो में AIMIM सांसद तुर्किए प्रेसिडेंट रेचेप तैय्यप अर्दोआन को नसीहत देते नजर आ रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं “तुर्किए अगर ये समझ रहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम मुल्क है तो हम तुर्किए के अर्दोआन साहब को याद दिलाना चाहते हैं। आपके देश में ही जहां पर कुर्द रहते हैं, वहां आप अपने एयरक्राफ्ट से बमबारी करते हैं। क्योंकि आप उनको आतंकवादी बोलते हैं। फिर आप ही इराक में जहां कुर्द के कैम्प थे वहां भी आपने बमबारी की, कुर्द मिलिटेंट संगठन को आपने आतंकवादी घोषित किय।”

एआईएमआईएम सांसद Asaduddin Owaisi Viral Video में आगे कहते हैं कि “सीरिया में कुर्द मुसलमानों के कैंप थे। आपने वहां बमबारी की, तो क्या कुर्द मुसलमान नहीं थे। पूरे कुर्द मुसलमान हैं, तो तुर्किए ये क्यों बोल रहा है। अगर आप पर आतंकी हमले होंगे, तो आप कार्रवाई करेंगे और हम पर होगा तो आप ऐसी वैसी बात करेंगे। हमारे इंसानों के जान की कीमत कम है क्या। ये तुर्किए को समझना पड़ेगा।” सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा Turkey को दी गई नसीहत अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।

पाकिस्तान के समर्थन में उतरे प्रेसिडेंट रेचेप तैय्यप अर्दोआन

ये जगजाहिर है कि तुर्किए तेजी से कट्टरपंथ की राह पर अग्रसर है। इसकी एक बानगी India-Pakistan Conflict के दौरान देखने को मिली, जब तुर्किए पाकिस्तान के समर्थन में उतर गया। हथियारों की सप्लाई से लेकर अन्य तमाम तरह की मदद तुर्किए की ओर से मुहैया कराई गई। तुर्किए प्रेसिडेंट अर्दोआन भूल गए कि कैसे भूकंप के बाद भारत ने उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया था। यही वजह है कि भारत में Turkey Boycott की मांग तेजी से उठी और पाकिस्तान को मदद करना तुर्किए को भारी पड़ गया। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में प्रेसिडेंट अर्दोआन की खूब आलोचना हो रही है और Asaduddin Owaisi Viral Video भी उसी का एक हिस्सा है।

Exit mobile version