Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरधीरेन्द्र शास्त्री के बाद Baba Ramdev ने भी Pakistan को दिया संदेश!...

धीरेन्द्र शास्त्री के बाद Baba Ramdev ने भी Pakistan को दिया संदेश! कराची, लाहौर में हाहाकार मचाने की रणनीति सेट; देखें Viral Video

Date:

Related stories

Baba Ramdev Viral Video: स्थिति ऐसी है कि पाकिस्तान को दुनिया में चहुंओर से फजीहत मिल रही है। वैश्विक स्तर पर आलोचना की मार झेल रहे पाकिस्तान को भारत का बच्चा-बच्चा फटकार रहा है। इसी फेहरिस्त में योग गुरु रामदेव ने भी कराची और लाहौर फतह करने की रणनीति सेट कर ली है। बाबा रामदेव वायरल वीडियो में योद गुरु को एक खास प्लानिंग साझा करते हुए सुना जा सकता है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के बाद बाबा रामदेव ने भी पाकिस्तान की सीधे शब्दों में मुखालिफत की है। खरी-खरी बात करते हुए योग गुरु ने लाहौर और कराची में गुरुकुल बनाने की बात कह दी है। Baba Ramdev Viral Video में योग गुरु को रणनीति साझा करते हुए सुना जा सकता है। बाबा रामदेव ने तंज भरे लहजे में ऐसी बात कही है जिसे सुन पाकिस्तानियों को तीखी मिर्ची लग सकती है।

Baba Ramdev Viral Video देखें कैसे योग गुरु ने पाकिस्तान को दिया करारा संदेश

चहुंओर घिर चुके पाकिस्तान पर तगड़ी नकेल कसी जा रही है।

Watch Video

इसी बीच भारतीय योग गुरु बाबा रामदेव ने भी आतंक के आका को नेस्तानाबूद करने की रणनीति साझा की है। बाबा रामदेव वायरल वीडियो में योग गुरु को Pakistan के लिए करारा संदेश देते सुना जा सकता है। बाबा रामदेव कहते हैं कि “मुझे लगता है थोड़ी ही दिनों में हमें अगला गुरुकुल लाहौर और कराची में बनाना पड़ेगा। वहीं से हमारे गुरुकुल की संस्कृति प्रारंभ हुई थी। वहीं से ये अभियान अब वापस चलेगा तो तीन गुरुकुल पूजीय आचार्य जी यहां बनाएंगे और हम अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में बनाएंगे।” न्यूज 24 के एक्स हैंडल से जारी Baba Ramdev Viral Video अब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और इसको लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है।

धीरेन्द्र शास्त्री ने भी आतंक के आका को लगाई थी तगड़ी फटकार

इस फेहरिस्त में योग गुरु रामदेव अकेले नही हैं। धीरेन्द्र शास्त्री ने भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को जबरदस्त फटकार लगाई थी। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने तो आतंकियों को जड़ से समाप्त करने की बात कही थी, ताकि एक मिसाल कामय हो और ऐसे आतंकी हमलों से जुड़े वारदात को अंजाम देने वाले खौफ से भारत छोड़ दें। उन्होंने हिंदुओं को भी एकजुट होने की सलाह दी थी कि ताकि नापाक मंसूबो वाले आतंकी कभी सफल न हो पाएं। Baba Ramdev Viral Video से पहले धीरेन्द्र शास्त्री की कई टिप्पणियों को लेकर भी खबर बन चुकी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories