Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: बूढ़ापे, लिवर और यौन बीमारियों के साथ...

Baba Ramdev Viral Video: बूढ़ापे, लिवर और यौन बीमारियों के साथ लंबी जिंदगी का बाबा ने निकाला तोड़! बताया सुबह क्या पिएं?

Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु स्वामी रामदेव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो सुबह उठकर क्या पीना चाहिए उसके बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही एक खास तरह से ड्रिंक के बारे में भी बता रहे हैं।

Baba Ramdev Viral Video
Baba Ramdev Viral Video: Picture Credit: इंस्टाग्राम

Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु स्वामी रामदेव अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हेल्थ और बीमारियों से जुड़ी तमाम सारी अपडेट्स को जारी करते रहते हैं। इसके साथ ही वो गंभीर बीमारियों से बचने के देसी उपाय भी बताते हैं। जिन्हें जानने के बाद यूजर्स की तरफ से काफी पॉजिटिव रिएक्शन सामने आता है। एक बार फिर से योग Swami Ramdev ने एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, longevity, Immunity और Anti-aging के लिए पंचामृत।

बाबा रामदेव ने बताया कई परेशानियों का एक तोड़

इस वीडियो में बाबा बता रहे हैं कि, कई बीमारियों से बचने के लिए दो चम्मच आंवले का जूस, दो चम्मच एलोवेरा का जूस, दो चम्मच गिलोए मिलाने के बाद इसमें थोड़ा सा शहद मिलां लें।

Watch Video

इसके बाद इस जूस में थोड़ा सा पानी मिला लें। इसे मिक्स करें और फिर से पिएं। इस जूस का सेवन करने से कभी धातू रोग नहीं होगा प्रोस्टेट नहीं होगा, यौन बीमारियां नहीं होगी, पाचन तत्रं ठीक रहेगा, स्किन, बाल, आंखें ठीक करेगी। इस वीडियो में बाबा बता रहे हैं, इन सभी चीजों का सुबह-सुबह सेवन करके तमाम तरह की बामारियों से बचा जा सकता है। इसके साथ ही लंबी आयु पायी जा सकती है। वो पतंजलि के कुछ प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के लिए भी बोल रहे हैं।

Baba Ramdev Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद

हेल्थ से जुड़ी इस खास तरह की मॉर्निंग ड्रिंक के फायदों की वीडियो को बाबा रामदेव ने अपने swaamiramdev इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो पर 5800 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स बाबा की तारीफ कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version