Home Viral खबर ‘कपड़े, जूते और मोबाइल सब हमारी देन..,’ पब्लिक के लिए BJP MLA...

‘कपड़े, जूते और मोबाइल सब हमारी देन..,’ पब्लिक के लिए BJP MLA Babanrao Lonikar के बिगड़े बोल, सोशल मीडिया सेंसेशन बना Viral Video

सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बन चुके Babanrao Lonikar Viral Video में बीजेपी विधायक को बेतुकी बातें करते सुना जा सकता है। वायरल वीडियो में विधायक बबनराव लोनीकर पब्लिक के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं जिसकी आलोचना उनके अपने दल में ही हो रही है।

Babanrao Lonikar Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (बीजेपी विधायक बबनराव लोनीकर)

Babanrao Lonikar Viral Video: विधानसभा पहुंचे माननीयों के सुर कभी-कभी ऐसे बदल जाते हैं कि वो विवाद का वजह बन जाता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहां सरेआम एक बीजेपी विधायक ने ऐसी टिप्पणी कर दी कि बवाल छिड़ गया है। यहां बात BJP विधायक बबनराव लोनीकर की हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बबनराव लोनीकर वायरल वीडियो से जुड़ा एक प्रकरण तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें BJP विधायक पब्लिक पर धौंस जमाते नजर आ रहे हैं। 33 सेकेंड के Babanrao Lonikar Viral Video में विधायक को ये कहते सुना जा सकता है कि “”आपके पास कपड़े, जूते, मोबाइल हमारी वजह से हैं।” उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बवाल मचा है और मामला सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है।

पब्लिक के लिए BJP MLA के बिगड़े बोल, देखें Babanrao Lonikar Viral Video

न्यूज 24 के एक्स हैंडल से जारी बबनराव लोनीकर वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक को पब्लिक के लिए कुछ कहते सुना जा सकता है।

Watch Video

बबनराव लोनीकर वायरल वीडियो में महाराष्ट्र के ये चर्चित नेता कहते हैं कि “युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारी और हमारी पार्टी की आलोचना करते हैं। हमने आपके गांव में ओवरहेड वाटर टैंक, कंक्रीट की सड़कें, समारोह हॉल और कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है। माताओं को वेतन दिया और उनके पिताओं के लिए पेंशन भी स्वीकृत की। आपकी बहन लड़की बहिन योजना का फायदा उठा रही है। आपके पास जो कपड़े, जूते और मोबाइल फोन हैं, वो सब हमारी वजह से हैं।” Babanrao Lonikar Viral Video में ये बातें साफ तौर पर सुनी जा सकती है। बीजेपी विधायक बबनराव लोनीकर की इन बातों के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना का दौर जारी है और यूजर्स विधायक जी को जनप्रतिनिधि होने का मतलब समझा रहे हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन बना बबनराव लोनीकर वायरल वीडियो

तमाम तरह की चर्चाओं के बीच Babanrao Lonikar Viral Video सोशल मीडिया सेंसेशन बना है। वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक बबनराव लोनीकर द्वारा कही गई बातें अब एक्स से लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम तक जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं। खबरों की मानें तो खुद सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने उनके इस बयान की निंदा की है। वहीं शिवसेना (UBT) कांग्रेस समेत अन्य कई दल महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य बबनराव की इस टिप्पणी से असहमति व्यक्त करते हुए इसकी आलोचना कर रहे हैं।

Exit mobile version