Home Viral खबर Bengaluru Viral Video: ‘कर्नाटक में शर्मनाक…’ एयरफोर्स ऑफिसर पर बीच सड़क खुलेआम...

Bengaluru Viral Video: ‘कर्नाटक में शर्मनाक…’ एयरफोर्स ऑफिसर पर बीच सड़क खुलेआम हुआ जानलेवा हमला, कार्यवाही न होने पर कहा- ‘खुद जवाब दूंगा’

Bengaluru Viral Video: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एयरफोर्स ऑफिसर के साथ मारपीट की गई। वीडियो देखने के बाद निश्चित तौर पर लोग हैरान हैं।

0
Bengaluru Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Bengaluru Viral Video

Bengaluru Viral Video: हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु से ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस घटना में एक एयरफोर्स ऑफिसर और उनकी पत्नी से पहले गाली गलौच की गई फिर जानलेवा हमला किया गया। एयरफोर्स ऑफिसर ने बेंगलुरु वायरल वीडियो जारी कर इस घटना की पूरी जानकारी दी है और कहा है कि अगर इस मामले में उन्हें न्याय नहीं मिलता तो वो अपने तरीके से जवाब देंगे। बता दें ये मामला Bengaluru के सीवी रमन नगर के डीआरडीओ कॉलोनी के पास हुआ जब डिफेंस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में तैनात एयरफोर्स ऑफिसर आदित्य बोस अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता बोस के साथ एयरपोर्ट के लिए निकले थे।

Bengaluru Viral Video में एयरफोर्स ऑफिसर ने सुनाई दर्द भरी व्यथा

बेंगलुरु वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि एक बाइक सवार युवक एयरफोर्स ऑफिसर की गाड़ी को ओवरटेक करके आया और बाइक रोक कर उन्हें और उनकी पत्नी को गाली देने लगा। आदित्य बोस का कहना है कि जब युवक ने गाड़ी के ऊपर डीआरडीओ का स्टीकर लगा हुआ देखा तो वो पता नहीं किस बात पर गुस्सा हो गया और कन्नड़ में उन्हें गलियां देने लगा। इस बात पर जब एयरफोर्स ऑफिसर ने गाड़ी से बाहर निकलकर युवक से बात करने की कोशिश कि तो उसने बाइक की चाबी से उनके माथे पर वार कर दिया और इसके बाद कुछ लोकल लोगों ने युवक का साथ देते हुए ऑफिसर के साथ बदतमीजी की। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ जब आर्मी ऑफिसर ने खुद को बचाने की कोशिश की तब युवक ने एक पत्थर से ऊके सिर पर वार कर दिया और वो लहूलुहान हो गए।

वायरल वीडियो को लेकर लोग कड़ी आपत्ति जताते हुए की कार्रवाई की मांग

@gharkekalesh x से शेयर Bengaluru Viral Video में ऑफिसर बताते हैं कि बड़ी मुश्किल से उनकी पत्नी ने उन्हें मौके से निकाला और दोनों ने पुलिस में जाकर कंपलेंट दर्ज कराई है। आदित्य बोस ने लहूलुहान अवस्था में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि अभी तक पुलिस की तरफ से इस घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है और अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो खुद उनके साथ हुई बदसलूकी का जवाब देंगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आते ही तेजी से Viral हो रहा है। इसे लोग कर्नाटक में शर्मनाक हरकत बता रहे हैं और यूजर्स ने देश के रक्षामंत्री और गृह मंत्रालय को टैग करके इस मामले में कठोर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Exit mobile version