Wednesday, January 15, 2025
HomeमनोरंजनDaaku Maharaaj Trailer में दिखा Bobby Deol का 'एनिमल' फिल्म से भी...

Daaku Maharaaj Trailer में दिखा Bobby Deol का ‘एनिमल’ फिल्म से भी भयंकर किरदार, Nandamuri Balakrishna की फिल्म देखने को बेताब हुई ऑडियन्स

Date:

Related stories

Daaku Maharaaj Trailer: ‘पुष्पा 2 द रुल’ की आपार सफलता के बाद एक और साउथ फिल्म फैंस के दिल और दिमाग पर छाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर Nandamuri Balakrishna की फिल्म Daaku Maharaaj Trailer आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म की थीम हो या फिर रोल प्ले सबकुछ बेस्ट लग रहा है. फिल्म के ट्रेलर में Bobby Deol का ‘एनिमल’ फिल्म से भी खतरनाक किरदार देखने को मिल रहा है. बॉबी देओल की एट्री और एक्सप्रेशन लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. ‘डाकू महाराज’ फिल्म एक एक्शन से भरी हुई फिल्म हैं. इसमें बॉबी देओल एक तस्करी करने वाले विलेन के रुप में दिख रहे हैं. ये फिल्म एक थ्रिलर से भरी हुई फिल्म है. 12 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में उर्वशी रौतेला भी दिखेंगी. अभी उनका इसी फिल्म का गाना ‘दबीबी दबीबी’ रिलीज हुआ था.

Nandamuri Balakrishna की फिल्म Daaku Maharaaj Trailer में दिखा Bobby Deol का खूंखार अवतार

‘डाकू महाराज’ फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 42 सेकंड का है. इस ट्रेलर में जंगल, एक्शन और इमोशन सबकुछ देखने को मिल रहा है.

Watch Video

Video Credit Sithara Entertainments

Nandamuri Balakrishna फिल्म के हीरो हैं, वहीं Bobby Deol एक पशु तस्कर के रुप में विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. Urvashi Rautela भी फिल्म में खास रोल करते हुए नजर आ सकती हैं. ये फिल्म एक गांव के ईर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी पर आधारित है. इसमें एक्शन और इमोशन को फोकस किया गया है.बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की Animal फिल्म जिसने भी देखी है वो, उनके कुछ मिनट के रोल और एक्टिंग को नहीं भूल पाया होगा, लेकिन Daaku Maharaaj Trailer में एक्टर का इससे भी खतरनाक रोल देखने को मिल रहा है. इस ट्रेलर ने ऑडियन्स को फिल्म देखने पर मजबूर कर दिया है.अभी इस फिल्म का हिन्दी भाषा में ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है.

‘डाकू महाराज’ कब होगी रिलीज?

फिल्म का निर्देशन Bobby Kolli ने किया है. Daaku Maharaaj Trailer को Sithara Entertainments नाम के यूट्यूब चैनल पर रविवार यानी की आज ही अपलोड किया गया है. Google और X पर नंदमुरी बालकृष्णा की फिल्म ‘डाकू महाराज’ ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म 12 जनवरी को रिलीज की जाएगी. Nandamuri Balakrishna और बॉबी देओल की इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियन्स काफी बेताब है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।


Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories