Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCCSU Video: सरेआम छात्रों के साथ ऐसी अभद्रता! मेरठ में पुलिस का...

CCSU Video: सरेआम छात्रों के साथ ऐसी अभद्रता! मेरठ में पुलिस का अमानवीय चेहरा देख गुस्से से लाल हो जाएंगी आंखें

Date:

Related stories

CCSU Video: पश्चिमी यूपी के एक नामी शिक्षण संस्थान से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें मेरठ पुलिस के एक जवान को अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुना व देखा जा सकता है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के मुताबिक वे मंदिर परिसर में खड़े होकर सामान्य बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान चौकी इंचार्ज सतीश चौधरी पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। प्रथम दृष्टया कथित रूप से पुलिस के अमानवीय बर्ताव को देख आपकी आंखें गुस्से से लाल हो सकती हैं। सीसीएसयू वीडियो में इस पूरे प्रकरण को देखा जा सकता है। छात्रों के आरोप से इतर मेरठ पुलिस का अलग दावा है। पुलिस CCSU Video से जुड़े प्रकरण में जांच को गति देने और आवश्यक कार्रवाई को रफ्तार देने की बात कह रही है।

मेरठ से आए CCSU Video में छात्रों के साथ सरेआम अभद्रता का दृश्य!

सोशल मीडिया पर पश्चिमी यूपी के मेरठ में स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस से एक वीडियो सामने आया है।

Watch Video

अतुल शर्मा नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किए गए वीडियो में पुलिस के जवानों को देखा जा सकता है। छात्रों के मुताबिक वे मंदिर परिसर के पास खड़ा होकर सामान्य बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय चौकी इंचार्ज सतीश चौधरी आए और गाली-गलौज करने लगे। सीसीएसयू वीडियो में पुलिस के एक जवान को गाली देते सुना भी जा सकता है। पुलिस का ये व्यवहार अमानवीय कैटेगरी में जाता है और इसकी जमकर भर्त्सना की जा रही है। CCSU Video में पुलिस द्वारा एक छात्र को पीएससी वाहन में बैठाते भी देखा जा सकता है। इस पूरे प्रकरण को देख विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल है और छात्र प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं। फिलहाल कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने इस प्रकरण पर चुप्पी साध रखी है जिसके कारण छात्रों के बीच रोष बढ़ता नजर आ रहा है।

सीसीएसयू वीडियो का संज्ञान लेकर जांच में जुटा स्थानीय प्रशासन

मेरठ का स्थानीय प्रशासन सीसीएसयू कैंपस में कथित रूप से छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प वाले मामले को लेकर गंभीर है। CCSU Video का संज्ञान लेकर एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने जांच की बात कही है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में पहले भी कई बार छात्रों के बीच मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। यही वजह है कि पुलिस परिसर में खड़े छात्रों को हॉस्टल में जाने की सलाह देती है। हालांकि, इस बार छात्रों और पुलिस के बीच इसी दौरान बहस हो गई और मामला तुल पकड़ गया। एसपी सिटी ने सीसीएसयू वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की बात कही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories