CDS Anil Chauhan: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान लगातार दावा कर रहा था कि उसने भारत के कई फाइटर जेट मार गिराए थे, वहीं राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं इसे लेकर सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे थे। हालांकि सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अब भारत के CDS Anil Chauhan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह कहते हुए नजर आ रहे है कि OP Sindoor के दौरान भारत के 7 फाइटर जेट गिरे है। जब इस वायरल वीडियो को चेक किया गया, तो यह पूरी तरह से गलत निकला, खुद PIB यानि (Press Trust Bureau) ने इसका फैक्ट चैक किया, जिसका वीडियो सामने आया है।
क्या 7 फाइटर जेट गिरने की CDS Anil Chauhan ने बात कबूली?
दरअसल CDS Anil Chauhan का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह कहते हुए नजर आ रहे है कि “यहां यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि यद्यपि हमने 7 भारतीय जेट खो दिए, हम केवल तीन दिनों के बाद फिर से हवा में उड़ गए। हमारी तैयारी 365 दिनों में बहुत अधिक होनी चाहिए। हम उस तरह के वातावरण में रह रहे हैं, और यह योद्धा ही हैं जो अलग तरह से सोचकर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं”। हालांकि यह वीडियो पूरी तरह से फेक है, इसे एआई के माध्यम से बनाया गया है, इसमे किसी प्रकार की सच्चाई नही है।
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक में क्या आया सामने
वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद PIB यानि (Press Trust Bureau) ने इसका फैक्ट चैक किया, पीआईबी द्वारा किए गए फैक्ट चेक के अनुसार एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान को 7 जेट नुकसान की बात स्वीकार करते हुए और यह कहते हुए दिखाया गया है कि भारत ने युद्धविराम के लिए कहा था। यह एक AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो है।
CDS Anil Chauhan ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। डीपफेक का इस्तेमाल गुमराह करने और गलत सूचना फैलाने के लिए किया जा रहा है – हमेशा आधिकारिक स्रोतों से जाँच करें। यानि यह साफ है कि यह वीडियो पूरी तरह से गलत है, और इसका दूर-दूर तक सच्चाई से कोई लेना देना है।