Home Viral खबर Chhatarpur Viral Video: गरीब के पेट पर सांड ने मारी लात! देखें...

Chhatarpur Viral Video: गरीब के पेट पर सांड ने मारी लात! देखें रोजी-रोटी को कुचलते बैल का खौफनाक वीडियो

Chhatarpur Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांड का वीडियो वायरल हो रहा है। वह गरीबों के ठेले को तहस -नहस करता हुआ दिख रहा है। ये घटना मध्य प्रदेश का है।

0
Chhatarpur Viral Video
Chhatarpur Viral Video: Picture Credit: Ajit Singh Rathi x

Chhatarpur Viral Video: मध्य प्रदेश के छत्तरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बेकाबू सांड ने गरीबों के ठेले पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़-फोड़ मचा दी। ये घटना अब Social Media पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांड ने किस तरह से छलांग लगाते हुए ठेले पर लगे तमाम खाने के सामन को पैरों से कुचल दिया। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। गनीमत रही इस बैल के सामने कोई इंसान नहीं आया, वरना अंजाम इससे भी खतरनाक हो सकता था।

गरीब के ठेले पर आफत बनकर टूटा सांड

मध्य प्रदेश के Chhatarpur Viral Video को एक्स पर Ajit Singh Rathi नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “आपने सांड की ऐसी छलांग नहीं देखी होगी। मध्य प्रदेश के छतरपुर में इस सांड को देखिए, अचानक ऐसी छलांग लगाई कि हाहाकार मच गए। “ वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क किनारे फलों के ठेले लगे हुए हैं। आस-पास दुकानदार बैठे हुए हैं। तभी अचानक से वहां पर एक विशालकाय सांड आ जाता है और जोर से छलांग लगाते हुए ठेले पर ही कूद पड़ता है। सांड की इस हरकत से सारे फल गिर जाते हैं और गरीब का ठेला भी टूट जाता है। इसके बाद वह फलों को कुचलकर भाग जाता है।

Chhatarpur Viral Video को देख खौफ में लोग

जब ये हादसा हुआ तब ये सारी घटना वहां पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। ये अब वायरल वीडियो आग की तरह फैल रहा है। ये घटना छत्तरपुर के बस स्टैंड की है। जिस तरह से अचानक से बेकाबू सांड आता है और छलांग लगाते हुए सारा ठेला तहस -नहस कर देता है, अगर यहां पर कोई इंसान खड़ा होता तो उसके साथ कुछ गलत भी हो सकता था। ये Bull Attack Viral Video लोगों को काफी खौफ में डाले हुए है।

Exit mobile version