Home Viral खबर CJI Viral Video: वकील नेदुम्पारा ने कोर्ट में ऐसा क्या कहा जिसे...

CJI Viral Video: वकील नेदुम्पारा ने कोर्ट में ऐसा क्या कहा जिसे सुन गुस्से में लाल हुए CJI चंद्रचूड़ बोले- ‘चिल्लाइए मत’

0
CJI Viral Video
CJI Viral Video

CJI Viral Video: देश की सबसे बड़ी अदालत में लोकसभा चुनावों से पहले ‘इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला चल रहा है। जिसको लेकर सोमवार यानि की आज भी कोर्ट में 5 जजों की बैंच ने सुनाई की और एक बार फिर से SBI की फटकार लगाई और कहा कि, 21 मार्च तक ‘इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी हुई सारी जानकारी सार्वजनिक करें। ये मामला चल ही रहा था कि, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान का एक Viral Video सोशल मीडिया पर छा गया। इस वीडियो में CJI चंद्रचूड़ वकील नेदुम्पारा की फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं।

वकील नेदुम्पारा पर भड़के CJI चंद्रचूड़

डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील मैथ्यू नेदुम्पारा (Advocate Mathews J Nedumpara) पर भड़कते हुए कहा- मुझपर चिल्लाइए मत। दरअसल ये सारा मामला उस दौरान खड़ा हुआ जब नेदुम्पारा ने सुनवाई के दौरान लगातार बोलते हुए कहा कि, ये फैसला नागरिकों की बिना जानकारी के उनके पीठ पीछे दिया गया है। जिस पर सीजेाई ने कहा कि, ये फैसला आ चुका है। आप यहां तब आए हैं जब इस पर फैसला आ गया है।

Viral Video में कैद हुई घटना

इसका वीडियो Govind Pratap Singh नाम के एक्स पेज शेयर किया है। जिसमें इस पूरी बहस को सुना और देखा जा सकता है।

मैथ्यूज नेदुम्पारा: पूरा फैसला नागरिकों की पीठ पीछे सुनाया जाता है।

सीजेआई: मुझ पर चिल्लाओ मत. यदि आप किसी आवेदन को स्थानांतरित करना चाहते हैं, तो एक आवेदन दाखिल करें। हम आपकी बात नहीं सुन रहे हैं.

नेदुमपारा बात करना जारी रखते हैं।

जस्टिस गवई: आप अवमानना नोटिस चाहते हैं?

अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स के काफी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version