Wednesday, March 19, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलCoffee Side Effects: 'शराब की तरह' ! AIIMS के पूर्व Dr. Bimal...

Coffee Side Effects: ‘शराब की तरह’ ! AIIMS के पूर्व Dr. Bimal Chhajer ने खोली कॉफी की काली सच्चाई, नुकसान जानकर अभी से कर लेंगे तौबा

Date:

Related stories

Side Effects Of Drinking Hot Water: गर्म पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना इन अंगों का हो जाएगा बुरा हाल

Side Effects Of Drinking Hot Water: गर्म पानी का ज्यादा सेवन करने से शरीर में इसके काफी नुकसान होते हैं जिसे हमारी बॉडी को खतरा हो सकता है।

Bitter Gourd: जिंदगी से प्यार है तो करेले के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, नुकसान जानकर आज ही कर...

करेला खाना हम सभी को पसंद है लेकिन इसका सेवन करते समय हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। यहां पर करेले के साथ किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए उसकी जानकारी दी गई है।

Coffee Side Effects: अगर आपको लगता है कि, हेल्थ पर सिर्फ चाय नुकसान करती है तो आप गलत हैं। दरअसल, शरीर और हेल्थ के लिए Coffee किसी जहर से कम नहीं है। इसका नशा शराब की तरह है जो कि, धीरे-धीरे करके इंसान को एडिक्ट करता है फिर शरीर पर तमाम तरह के नुकसान पहुंचाता है। इसकी जानकारी खुद AIIMS के पूर्व Dr. Bimal Chhajer ने दी है। उन्होंने बताया कि, किस तरह से कॉफी दिमाग के साथ-साथ दिल को नुकसान पहुंचाती है। आज हम हम इस वीडियो के जरिए कॉफी साइड इफेक्ट जानेंगे।

Dr. Bimal Chhajer ने बताएं Coffee Side Effects

SAAOL Heart Center नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई है इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि, कॉफी शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है।

Picture Credit: SAAOL Heart Center

नोट: तकनीकी खराबी होने के कारण ये वीडियो लग नहीं रही है, देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

इसलिए बच्चे को दूध पिलाने वाली मां को इसके सेवन से बचना चाहिए। वहीं, जिन लोगों को High Blood Pressure की दिक्कत होती है। उन लोगों के लिए ये किसी जहर से कम नहीं है। ये Depression और Anxiety से पीड़ित लोगों को सीधे प्रभावित करती है। हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी में भी ये किसी जहर से कम नहीं है। Dr. Bimal Chhajer अपनी इस वीडियो में बता रहे हैं कि, कॉफी की आदत कुछ लोगों को लग जाती है। उन लोगों में कोलेस्ट्रॉल , नींद की समस्या और मितली जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। कॉफी में मौजूद कैफ़ीन दिल की धड़कन बढ़ा सकता है।

कॉफी नुकसान के साथ देती है थोड़ा सा फायदा

डॉक्टर साहब नुकसान के साथ Coffee Benefits भी बता रहे हैं। उनका कहना है कि, काम के दौरान थोड़ी सी कॉफी ली जा सकती है। इसके साथ ही जिन लोगों का बीपी डाउन हो जाता है। उन्हें भी इसका सेवन करने से फायदा मिलता है। लेकिन Dr. Bimal Chhajer अपनी पूरी वीडियो में कॉफी को काफी नुकसानदायक बता रहे है। इस वीडियो को यूट्यूब पर 4 साल पहले अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 9 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो को लगातार देख रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories