Delhi Viral Video: पहलगाम टेरर अटैक को लेकर भारत में गम का माहौल देखा जा रहा है। 26 भारतीयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। देशभर में इसे लेकर सन्नाटा है और हर किसी की आंखें गमगीन नजर आ रही है। भारत गम में डूबा हुआ है लेकिन क्या Pakistan High Commission में सेलिब्रेशन जारी है। सोशल मीडिया पर हाथ में केक लेकर एक युवक का Video Viral हुआ तो लोग इस पर सवाल खड़े करने लगे। दिल्ली वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि मीडिया के सवालों को दरकिनार करते हुए यह युवक चुप्पी साधने में ही भलाई समझी। लोग इस हरकत को लेकर थू थू कर रहे हैं।
Pahalgam Terror Attack के बीच हाथ में केक लिए इस शख्स की उड़ गई हवाइयां
Delhi Viral Video की बात करें तो इसे देखने के बाद पाकिस्तान उच्चायोग की घटिया हरकत लोग बता रहे हैं। पहलगाम टेरर अटैक के बीच केक ले जाते एक युवक की हवाई यात्रा उड़ जाती है जब मीडिया उससे सवालों की बरसात करती है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स हाथ में डब्बा लेकर जा रहा है तब मीडिया उससे पूछती है कि केक आखिर किस सेलिब्रेशन के लिए है। क्या आप पाक उच्चायोग से हैं। आखिर आप कहां से हैं।” चारों तरफ से मीडिया इस शख्स को घेरी नजर आती है लेकिन वह एक शब्द भी नहीं बोलता है और उसके चेहरे की हवाइयां उड़ी होती है।
Delhi Viral Video को देख पाकिस्तानियों के लिए खौल उठा लोगों का खून
Pahalgam Terror Attack के बीच दिल्ली वायरल वीडियो में इस शख्स को देखने के बाद कहा जा रहा है कि उसके हाथ में केक है जो Pakistan High Commission का एक कर्मचारी है। क्या वाकई पाकिस्तान उच्चायोग में सेलिब्रेशन हो रहा है और केक मंगाया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसे शर्मनाक बता रहे हैं और इस पर लताड़ लगाया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, “मीडिया को 2 मिनट कैमरा बंद करके इसका इलाज करना चाहिए था।” @journalistspsc X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 95 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।