शनिवार, जनवरी 3, 2026
होमViral खबरDharamshala Ragging Case: 'सर यहां-वहां टच करते थे..,' दुनिया को अलविदा बोल...

Dharamshala Ragging Case: ‘सर यहां-वहां टच करते थे..,’ दुनिया को अलविदा बोल चुकी पल्लवी की ये आपबीती रुला देगी; मन विचलित कर रहा वीडियो

Date:

Related stories

Dharamshala Ragging Case: अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का सपना लिए धर्मशाला गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पहुंची 19 वर्षीय पलल्वी दुनिया को अलविदा बोल चुकी है। एक कॉलेज प्रोफेसर और तीन छात्राओं पर पल्लवी के साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है और जांच का दौर जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर धर्मशाला रैगिंग केस की पीड़िता पल्लवी का एक और वीडियो वायरल है। इस वायरल वीडियो में वेंटिलेटर पर आखिरी सांस गिन रही पल्लवी अपनी आपबीती साझा कर रही है। वीडियो में पल्लवी कहती है कि अशोक सर उसे यहां-वहां टच करते हुए बहुत परेशान करते थे। मृतिका की आपबीती ऐसी है जिसे सुन कर मन विचलित हो रहा है और आंख से आंसू छलक जा रहे हैं।

दुनिया को अलविदा बोल चुकी पल्लवी की ये आपबीती रुला देगी

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर मृतिका पल्लवी का एक बयान वायरल है। वेंटिलेटर पर लेटी पल्लवी किसी महिला को अपना बयान दर्ज करा रही है। इस दौरान आंख में आंसू लिए पल्लवी कहती है कि अशोक सर उसके साथ अजीब-अजीब हरकतें करते थे। वे यहां-वहां टच करते थे। इस दौरान पल्लवी का इशारा प्राइवेट पार्ट्स की ओर रहता है। मृतिका कॉलेज प्रोफेसर पर परेशान करने और भी बहुत कुछ बोलने का आरोप लगाती है। वायरल वीडियो में उसकी ये आपबीती इस कदर सामने आ रही है जिसे सुन कलेजा छलनी हो रहा है। पल्लवी के एक-एक शब्द वाण की तरह चुभ रहे हैं और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की विभत्सता की ओर इशारा कर रहा है। वीडियो इस कदर मन को विचलित करने वाला है कि हम उसे यहां संलग्न नहीं कर सकते।

कार्रवाई को रफ्तार दे रही पुलिस – Dharamshala Ragging Case

देश-दुनिया में चर्चा का विषय बन चुके धर्मशाला रैगिंग केस में पुलिस कार्रवाई को रफ्तार दे रही है। पीड़िता पल्लवी के निधन के बाद पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलुओं की बारीक निगरानी कर रही है। पहले कॉलेज प्रोफेसर अशोक और तीन अन्य छात्राओं पर रैगिंग और यौन उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। एक-एक कर बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया भी जारी है। प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि धर्मशाला रैगिंग केस की हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा देकर नजीर पेश किया जाएगा।

नोट– इस प्रकरण से जुड़ा वायरल वीडियो मन को विचलित करने वाला है। यही वजह है कि हम वीडियो को यहां नहीं संलग्न कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories