Saturday, March 22, 2025
HomeViral खबरDhirendra Shastri Viral Video: 'किसकी बिटिया है ये…; एक नन्हीं बच्ची ने...

Dhirendra Shastri Viral Video: ‘किसकी बिटिया है ये…; एक नन्हीं बच्ची ने बाबा बागेश्वर को सरेआम कराया चुप; वीडियो देख नहीं होगा यकीन

Date:

Related stories

Dhirendra Shastri Viral Video: भारत के मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए दिन चर्चाओं में बने रहे थे, वहीं वह अपने बयानों को लेकर भी जानें जाते है। इसी बीच Dhirendra Shastri का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है, जहां वह एक नन्हीं बच्ची के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में नन्हीं बच्ची कुछ ऐसा बोलती है कि बाबा बागेश्वर चुप हो जाते है और जोर-जोर से हंसने लगते है। गौरतलब है धीरेंद्र शास्त्री वायरल वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

जब नन्हीं बच्ची ने बाबा बागेश्वर को सरेआम कराया चुप

Dhirendra Shastri Viral Video को एबीपी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। जहां एक नन्हीं बच्ची ने भरी सभा में बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री की बोलती बंद कर दी है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री जब नन्हीं बच्ची से कहते है कि “झूठ मत बोलों तुम”, तो बच्ची कहती है “आप भी तो झूठ बोलते हो”, इसपर बाबा कहते है कि “पहले कब देखा है मुझे, फिर बच्ची जवाब देती है कि “पहली बार नहीं देखा है आपको”,

फिर बाबा कहते है “हमने नहीं देखा तो हमारी मर्जी”, इस पर नन्हीं बेहद खूबसूरत जवाब देते हुए कहती है कि “तुम बहुत बक-बक करते हो, जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री समेत वहां पर मौजूद ठहाके मार के हंसने लगते है। इसके बाद Dhirendra Shastri कहते है कि “किसी बिटिया है ये बुलाओं जरा”, इसपर नन्हीं बच्ची कहती है “विशाल की बिटिया है हम”। बता दें कि Dhirendra Shastri Viral Video सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

Dhirendra Shastri Viral Video पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि यह वायरल वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा, है एक यूजर ने लिखा कि

“असली भक्त है बच्ची जय राधा रानी जी” वहीं एक और यूजर ने लिखा कि

“बच्चे मन दिल के सच्चे होते हैं, बहुत ही अच्छा”। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो महाकुंभ का बताया जा रहा है, जहां धीरेंद्र शास्त्री ने तीन दिवसीय कथा की थी।

Latest stories