Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरGirl Dance Video: दांतो से होंठ दबाकर मॉर्डन बाला ने Pawan Singh...

Girl Dance Video: दांतो से होंठ दबाकर मॉर्डन बाला ने Pawan Singh के ‘राजाजी के दिलवा’ Bhojpuri Song पर किया कातिलाना डांस, देखने वालों का खुला मुंह

Date:

Related stories

Girl Dance Video: भोजपुरी सॉन्ग का क्रेज सिर्फ यूपी बिहार के लोगों में ही नहीं बल्कि यंग जनरेशन के सिर पर भी खूब चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि, Social Media पर Bhojpuri Song पर बनी Instagram Reel वायरल होती रहती हैं। ऐसी ही वीडियो तहलका मचाए हुए है। इसमें एक खूबसूरत मॉर्डन लड़की ने दांतो से होंठ दबाकर Pawan Singh के “राजाजी के दिलवा” भोजपुरी सॉन्ग पर एक बहुत ही जबरदस्त डांस किया है। इसका वीडियो देख यूजर्स तारीफ करने को मजूबर हो गए हैं।

Pawan Singh के “राजाजी के दिलवा” Bhojpuri Song पर झूमकर नाची लड़की

ये Girl Dance Video riya_singh_7324 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 अप्रैल को अपलोड किया गया था।

Watch Video

इस वीडियो पर 15000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर “राजाजी के दिलवा” भोजपुरी सॉन्ग पर ठुमके लगा रही है। लड़की ने दांतों से अपने होठों को दबाया हुआ है और दिलकश एक्सप्रेशन दे रही है। उसकी एक-एक अदा यूजर्स को घायल कर रही है। जितनी खूबसूरत ये लड़की है उतना ही बेहतरीन डांस भी कर रही है। अपनी अदाओं से उसने लोगों के दिल को चुरा लिया है। लड़की के इस खूबसूरत डांस को देख Pawan Singh के गाने को भूल जाओगे।

Girl Dance Video देख धड़का फैंस का दिल

ब्लैक कलर की साड़ी में मटक-मटक कर डांस करती इस Beautiful Girl के डांस वीडियो को पर कुछ ही दिनों में 15000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के काफी अच्छे कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है, “इसके साथ पवन सिंह की जोड़ी बेस्ट रहेगी”। दूसरा लिखता है, “डांस का स्टाइल अलग है”। इसके साथ ही तमाम यूजर्स इस गर्ल डांस वीडियो को एक नंबर डांस बता रहे हैं। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories